ABP News-C Voter Survey 2019: इन राज्यों में NDA को हो रहा है सीटों का नुकसान
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर देश में अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो कुछ राज्यों में एनडीए को नुकसान होता दिखाई दे रहा है. यहां उन राज्यों का जिक्र किया गया है, जहां एनडीए को सीटों का नुकसान हो रहा है.
ABP News-C Voter Survey: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग सभी राजनीतिक दल अपना चुनावी बिगुल फूंक चुके हैं. रैलियों का दौर शुरू हो चुका है. सभी पार्टियां जीत के दावे कर रही है लेकिन आखिरकार फैसला जनता को करना है. साल 2014 में देश में 'मोदी लहर' का असर देखने को मिला था लेकिन इस बार का माहौल कुछ और बयां कर रहा है.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर देश में अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो कुछ राज्यों में एनडीए को नुकसान होता दिखाई दे रहा है. यहां उन राज्यों का जिक्र किया गया है, जहां एनडीए को सीटों का नुकसान हो रहा है. बता दें कि ये सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है. इस दौरान 22309 लोगों से बातचीत की गई.
यूपी
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी ने शानदार जबरदस्त प्रदर्शन किया था. 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी में बीजेपी ने अकेले 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं इसकी सहयोगी पार्टी अपना दल ने दो सीटों पर चुनाव जीता था. यानी एनडीए ने कुल 73 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन ताजा सर्वे की मानें तो अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो 71 सीटें जीतने वाली बीजेपी को महज 24 सीटें, वहीं अपना दल को एक सीट मिल रही है. दोनों को मिला दें तो ये आंकड़ा 25 सीटों का है. इस तरह से एनडीए को 2014 के मुकाबले 46 सीटों को नुकसान हो रहा है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ दो सीटों पर कब्जा किया था. लेकिन ताजा सर्वे के मुताबिक, यहां बीजेपी को 23 सीटें और यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं. यानी आंकड़ें साफ बता रहे हैं कि यहां बीजेपी को चार सीटों का नुकसान हो रहा है.
गुजरात
2019 लोकसभा चुनावों में लोगों की सबसे ज्यादा नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात पर टिकी होंगी. एबीपी न्यूज़ और सी वोटर सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव होते हैं तो राज्य की 26 लोकसभा सीटों में एनडीए को 24 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. लेकिन साल 2014 में गुजरात में बीजेपी ने क्लीनस्वीप किया था और सभी 26 सीटें जीती थी. यहां दो सीटों का नुकसान हो रहा है.
राजस्थान
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कब्जा किया था. लेकिन सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं तो बीजेपी 18 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी सात सीटों का नुकसान हो रहा है.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, यहां बीजेपी को पांच सीटें और कांग्रेस को छह सीटें मिल सकती हैं. अगर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 10 सीटों पर कब्जा किया था. यानी यहां बीजेपी को पांच सीटों का नुकसान हो रहा है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटे हैं. अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो महाराष्ट्र में एनडीए को बड़ा झटका लग सकता है. सी-वोटर सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए को महज 16 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही हैं. साल 2014 के आम चुनाव में 'मोदी लहर' के बूते एनडीए ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यानी इस बार उसे 25 सीटों का नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है.
झारखंड
एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं तो बीजेपी को पांच सीटें मिल सकती हैं. 2014 के चुनाव नतीजों की बात करें तो राज्य में 'मोदी लहर' का पूरा असर देखने को मिला और बीजेपी ने 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन सर्वे के मुताबिक यानी यहां भी बीजेपी को सीटों का नुकसान हो रहा है.
कर्नाटक
कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटे हैं. सर्वे के मुताबिक अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए को कर्नाटक में एनडीए को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछले लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत के इस राज्य से बीजेपी को सबसे ज्यादा 17 सीटें मिली थीं. यहां बीजेपी को तीन सीटों का नुकसान हो रहा है.
यह भी देखें