ABP Opinion Poll: यूपी में रोमांचक हुआ मुकाबला, उत्तराखंड में कांटे की टक्कर, पंजाब में ये पार्टी बना रही सरकार, पांचों राज्यों के आंकड़े
ABP C Voter Survey Latest Update: लोग ये जानना चाहते हैं कि जनता पांच राज्यों में अपना मत किसे देगी. सभी राजनीतिक दल जनता को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
LIVE
![ABP Opinion Poll: यूपी में रोमांचक हुआ मुकाबला, उत्तराखंड में कांटे की टक्कर, पंजाब में ये पार्टी बना रही सरकार, पांचों राज्यों के आंकड़े ABP Opinion Poll: यूपी में रोमांचक हुआ मुकाबला, उत्तराखंड में कांटे की टक्कर, पंजाब में ये पार्टी बना रही सरकार, पांचों राज्यों के आंकड़े](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
यूपी में सरकार बना सकती है बीजेपी, पूरा आंकड़ा
ABP C Voter Survey For UP: अगर पूरे यूपी की कंप्लीट पिक्चर की बात करें तो मुकाबला बीजेपी के पक्ष में है और वो बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है. बीजेपी को यूपी की 403 सीटों में से 223 से 235 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी 145 से 157 सीटें तक हासिल कर सकती है. इसके अलावा बीएसपी 8-16 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस 3-7 सीटों पर सिमट सकती है. अन्य के खाते में 4-8 सीटें जा सकती हैं.
यूपी में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-403)
BJP+ 223-235
SP+ 145-157
BSP 8-16
कांग्रेस- 3-7
अन्य-4-8
पूर्वांचल में बीजेपी को 70 सीटें तक मिल सकती हैं
ABP C Voter Survey For UP: पूर्वांचल की 130 सीटों पर सियासी मुकाबला टाइट है. बीजेपी को एबीपी सी वोटर के सर्वे में 66-70 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में इस रीजन में 48 से 52 सीटें आ रही हैं. वहीं बीएसपी को यहां 5-7 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 1-3 जबकि अन्य को 3-5 सीटें मिलने की संभावना है.
पूर्वांचल रीजन में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-130)
BJP+ 66-70
SP+ 48-52
BSP 5- 7
कांग्रेस- 1-3
अन्य-3-5
बीजेपी को बुंदेलखंड की 19 में से 13 से 17 सीटें
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को बुंदेलखंड की 19 सीटों में से 13-17 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं सपा 2-6 सीटों तक ही इस रीजन में सिमटती नजर आ रही है. बीएसपी के खाते में शून्य से 1 सीट जा सकती है, यही हाल इस रीजन में कांग्रेस और अन्य का भी है.
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-19)
BJP+ 13-17
SP+ 2-6
BSP 0-1
कांग्रेस- 0-1
अन्य-0-1
बुंदेलखंड में बीजेपी के पास वोट शेयर सबसे ज्यादा
ABP C Voter Survey For UP: बुंदेलखंड रीजन में सबसे ज्यादा वोट परसेंट बीजेपी प्लस को मिल रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी प्लस को 31 फीसदी वोट मिल रहा है. इसके अलावा बीएसपी को 15 फीसदी वोट मिल रहा है. कांग्रेस को 8 फीसदी जबकि अन्य को 2 फीसदी वोट मिल रहा है.
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितने वोट ?
BJP+ 44%
SP+ 31%
BSP 15%
कांग्रेस- 8%
अन्य- 2%
अवध में बीजेपी को 71 से 75 सीटें
ABP C Voter Survey For UP: अवध रीजन में मुकाबला कड़ा ही बना हुआ है. इस बार के सर्वे में बीजेपी को 118 सीटों में से 71-75 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 41-45 सीटें मिलने का अनुमान है. बीएसपी का यहां भी हाथ खाली है और सिर्फ 1-3 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस और अन्य के खाते में इस रीजन में 0-1 सीट आ सकती है.
अवध रीजन में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-118)
BJP+ 71-75
SP+ 41-45
BSP 1-3
कांग्रेस- 0-1
अन्य- 0-1
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)