ABP Opinion Poll: यूपी में रोमांचक हुआ मुकाबला, उत्तराखंड में कांटे की टक्कर, पंजाब में ये पार्टी बना रही सरकार, पांचों राज्यों के आंकड़े

ABP C Voter Survey Latest Update: लोग ये जानना चाहते हैं कि जनता पांच राज्यों में अपना मत किसे देगी. सभी राजनीतिक दल जनता को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

ABP Live Last Updated: 07 Feb 2022 09:16 PM
यूपी में सरकार बना सकती है बीजेपी, पूरा आंकड़ा

ABP C Voter Survey For UP: अगर पूरे यूपी की कंप्लीट पिक्चर की बात करें तो मुकाबला बीजेपी के पक्ष में है और वो बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है. बीजेपी को यूपी की 403 सीटों में से 223 से 235 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी 145 से 157 सीटें तक हासिल कर सकती है. इसके अलावा बीएसपी 8-16 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस 3-7 सीटों पर सिमट सकती है. अन्य के खाते में 4-8 सीटें जा सकती हैं.
यूपी में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-403)
BJP+ 223-235
SP+  145-157
BSP  8-16
कांग्रेस- 3-7
अन्य-4-8

पूर्वांचल में बीजेपी को 70 सीटें तक मिल सकती हैं

ABP C Voter Survey For UP: पूर्वांचल की 130 सीटों पर सियासी मुकाबला टाइट है. बीजेपी को एबीपी सी वोटर के सर्वे में 66-70 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में इस रीजन में 48 से 52 सीटें आ रही हैं. वहीं बीएसपी को यहां 5-7 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 1-3 जबकि अन्य को 3-5 सीटें मिलने की संभावना है.
पूर्वांचल रीजन में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-130)
BJP+ 66-70
SP+  48-52
BSP  5- 7
कांग्रेस- 1-3
अन्य-3-5

बीजेपी को बुंदेलखंड की 19 में से 13 से 17 सीटें

एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को बुंदेलखंड की 19 सीटों में से 13-17 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं सपा 2-6 सीटों तक ही इस रीजन में सिमटती नजर आ रही है. बीएसपी के खाते में शून्य से 1 सीट जा सकती है, यही हाल इस रीजन में कांग्रेस और अन्य का भी है.


बुंदेलखंड रीजन में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-19)
BJP+ 13-17
SP+  2-6
BSP  0-1
कांग्रेस- 0-1
अन्य-0-1

बुंदेलखंड में बीजेपी के पास वोट शेयर सबसे ज्यादा

ABP C Voter Survey For UP: बुंदेलखंड रीजन में सबसे ज्यादा वोट परसेंट बीजेपी प्लस को मिल रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी प्लस को 31 फीसदी वोट मिल रहा है. इसके अलावा बीएसपी को 15 फीसदी वोट मिल रहा है. कांग्रेस को 8 फीसदी जबकि अन्य को 2 फीसदी वोट मिल रहा है.
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितने वोट ?
BJP+  44%
SP+    31%
BSP      15%
कांग्रेस-     8%
अन्य-     2%

अवध में बीजेपी को 71 से 75 सीटें

ABP C Voter Survey For UP: अवध रीजन में मुकाबला कड़ा ही बना हुआ है. इस बार के सर्वे में बीजेपी को 118 सीटों में से 71-75 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 41-45 सीटें मिलने का अनुमान है. बीएसपी का यहां भी हाथ खाली है और सिर्फ 1-3 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस और अन्य के खाते में इस रीजन में 0-1 सीट आ सकती है.
अवध रीजन में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-118)
BJP+    71-75
SP+    41-45
BSP      1-3
कांग्रेस-     0-1
अन्य-      0-1

अवध रीजन में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट

ABP C Voter Survey For UP: अवध रीजन में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को सबसे ज्यादा वोट 44 फीसदी सीटें मिल रही हैं. वहीं सपा गठबंधन को 34 फीसदी वोट, बीएसपी को 12 फीसदी वोट, कांग्रेस को 7 फीसदी वोट, अन्य को 3 फीसदी वोट मिल रहा है.
अवध रीजन में किसे कितने वोट ?
BJP+    44%
SP+     34%
BSP       12%     
कांग्रेस-      7%
अन्य-        3%

बीजेपी को पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा वोट शेयर

ABP C Voter Survey For UP: पश्चिमी यूपी के वोट शेयर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी 39 फीसदी वोट शेयर हासिल कर रही है. समाजवादी पार्टी को 36 फीसदी वोट मिल रहा है. बीएसपी 16 फीसदी वोट हासिल करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस को 7 फीसदी वोट जबकि अन्य को 2 फीसदी वोट मिल रहे हैं.
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितने वोट ?
BJP+    39%
SP+      36%
BSP      16%
कांग्रेस-   7%
अन्य-    2%

पश्चिमी यूपी में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें

ABP C Voter Survey For UP: बात यूपी की सियासत की करते हैं. पश्चिमी यूपी रीजन की बात करें तो यहां की 136 सीटों पर मुकाबला टफ है. बीजेपी इस रीजन में 71 से 75 सीटें हासिल कर सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी भी इस रीजन में 53 से 57 सीटें जीत सकती है. बसपा का ग्राफ यहां भी गिरा हुआ है और उसे 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को इस रीजन में 1-3 सीटें जबकि अन्य को शून्य से 2 सीटें मिल सकती हैं.


पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-136)
BJP+71-75
SP+  53-57
BSP  4-6
कांग्रेस- 1-3
अन्य-0-2

मणिपुर में भी त्रिशंकु सरकार के आसार

ABP C Voter Survey For Manipur: वहीं सीटों की बात करें तो मणिपुर की 60 सीटों में से बीजेपी को 21-25 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 17-21 सीटें मिल रही हैं. वहीं एनपीएफ 6-10 सीटों पर कब्जा कर सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 8-12 सीटें जा सकती हैं.


मणिपुर में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 60


बीजेपी-21-25
कांग्रेस-17-21
एनपीएफ- 6-10
अन्य -8-12

मणिपुर में सबसे ज्यादा वोट बीजेपी को मिल रहा है

ABP C Voter Survey For Manipur: वहीं पूर्वोत्तर की मणि मणिपुर में सबसे ज्यादा वोट शेयर बीजेपी के खाते में है. 34 फीसदी वोट बीजेपी को मिल सकता है. वहीं कांग्रेस को 28 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा एनपीएफ के खाते में 10 फीसदी वोट नजर आ रहा है. अन्य 28 फीसदी वोट पर कब्जा कर सकती है.
मणिपुर में किसे कितने वोट ?
बीजेपी-34%
कांग्रेस-28%
एनपीएफ-10%
अन्य - 28%

गोवा में कांटे की टक्कर, किसी को बहुमत नहीं

गोवा में सीटों की बात करें तो बीजेपी 40 में से 14-18 सीटें हासिल कर सकती है. वहीं कांग्रेस को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा तटीय राज्य में आप 4-8 सीटें हासिल कर सकती है. एमजीपी के खाते में 3-7 सीटें, जबकि अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.
गोवा में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 40
बीजेपी-14-18
कांग्रेस-10-14
आप- 4-8
MGP+  3-7
अन्य - 0-2

गोवा में त्रिशंकु विधानसभा के आसार

गोवा में भी मुकाबला टक्कर का है, हालांकि यहां त्रिशंकु सरकार की आशंका है. गोवा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 30 फीसदी वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस को 24 फीसदी वोट मिल रहा है. आप 24 फीसदी वोट शेयर पर कब्जा करती दिख रही है. एमजीपी प्लस को 8 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट जा रहा है.
गोवा में किसे कितने वोट ?
बीजेपी-30%
कांग्रेस-24%
आप-24%
MGP+  8%
अन्य - 14%

पंजाब में आप बना सकती है सरकार, सबसे ज्यादा सीटें

ABP C Voter Survey For Punjab: सीट बनाने के मामले में आम आदमी पार्टी सबसे आगे है. सबसे ज्यादा सीटें आप को मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को इस सर्वे में 24 से 30 सीटें मिलती नजर आ रही है. इसके अलावा आप को 55-63 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अकाली दल प्लस को 20 से 26 सीटें और बीजेपी प्लस को 3 से 11 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 24-30
आप- 55-63
अकाली दल + 20-26
बीजेपी +   3-11
अन्य - 0- 2

आम आदमी पार्टी को वोट शेयर सबसे ज्यादा

ABP C Voter Survey For Punjab: पंजाब की सियासत की बात करें तो यहां मुकाबला कांग्रेस और आप के बीच है. कांग्रेस को राज्य में 30 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. वहीं आप को 40 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके अलावा अकाली दल प्लस को 20 फीसदी, बीजेपी प्लस को 8 फीसदी, जबकि अन्य को 2 फीसदी वोट मिल रहा है.
पंजाब में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 30%
आप- 40%
अकाली दल + 20%
बीजेपी+ 8%
अन्य - 2%

उत्तराखंड में कोई भी बना सकता है सरकार, सर्वे के चौंकाने वाले आंकड़े

ABP C Voter Survey for Uttarakhand: उत्तराखंड की सीटों की बात करें तो 70 सीटों में से बीजेपी को 31 से 37 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस 30 से 36 सीटें हासिल कर सकती हैं. इसके अलावा आप को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0-1 सीट जा सकती है. उत्तराखंड में कोई भी बना सकता है सरकार.


उत्तराखंड में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 70


बीजेपी- 31-37
कांग्रेस- 30-36
आप- 2-4
अन्य - 0-1

उत्तराखंड में कांटे की टक्कर

C Voter Survey for Uttarakhand: उत्तराखंड में कांटे का मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी के खाते में 43 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ नजर आ रहा है. कांग्रेस को 41 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं आप 13 फीसदी वोट शेयर पर कब्जा करती हुई दिख रही है. अन्य के खाते में 3 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ दिख रहा है.


उत्तराखंड में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 70


बीजेपी-43%
कांग्रेस- 41%
आप- 13%
अन्य - 3%

हर जुबान पर एक ही सवाल

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में माहौल टक्कर का हो चला है. इस टाइट फाइट वाले वक्त में हर किसी के जुबान पर एक सवाल है कि इन राज्यों कौन सरकार बनाने वाला है. 

थोड़ी देर में देखिए एबीपी का ओपिनियन पोल

थोड़ी देर में एबीपी पोल के ओपिनियल पोल में देखिए पांचों राज्यों में क्या है सियासी मूड. किस राज्य में कौन सी पार्टी बढ़त बनाती हुई दिख रही है.

बैकग्राउंड

ABP News C-Voter Survey: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में माहौल टक्कर का हो चला है. इस टाइट फाइट वाले वक्त में हर किसी के जुबान पर एक सवाल है कि इन राज्यों कौन सरकार बनाने वाला है. लोग ये जानना चाहते हैं कि जनता पांच राज्यों में अपना मत किसे देगी. सभी राजनीतिक दल जनता को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.  ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल कर सरकार बनाने की ख्वाहिश सभी पार्टियों की है. वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं.


एबीपी न्यूज सी वोटर ने जानी लोगों की राय


इसी क्रम में जनता के मन में उठ रहे सवालों के जवाब को जानने के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर ने लोगों की राय जानी, साथ ही सियासी हवा को परखने की कोशिश भी इस सर्वे के जरिए की गई है. जनता ने इन सवालों का खुलकर जवाब भी दिया और अपनी बेबाक राय भी रखी. एबीपी न्यूज और सी वोटर ने मिलकर लोगों से यह भी जानने की कोशिश की राज्य में सीएम का चेहरा किसे देखना चाहते हैं. इसके अलावा सर्वे में यह भी जानने की कोशिश की गई कि कितने प्रतिशत लोग किस पार्टी को वोट देना चाहते हैं. सर्वे का यह नतीजा जल्द ही एबीपी न्यूज अपने दर्शकों और पाठकों के बीच लाएगा. तबतक आप पल-पल के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.



[नोट: abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस फाइनल ओपिनियन पोल में 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 11 जनवरी से 6 फरवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5 फीसदी है.]

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.