ABP C Voter Survey: पूर्वांचल-अवध से लेकर पश्चिमी यूपी तक कड़ा हो गया मुकाबला, UP में किसे कितनी सीटें, सर्वें में बड़ा खुलासा
ABP News C Voter Survey: बुंदेलखंड में जहां 19 सीटों के लिए जंग है तो वहीं पश्चिमी यूपी की 136 पर सियासी मैदान सजा है. इसके अलावा पूर्वांचल का रीजन 130 सीटों में सिमटा है.
ABP C Voter Survey for UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक रेस जारी है. सभी पार्टियां इस रेस में खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश में जुटी हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Election) से लेकर पूर्वांचल, अवध और बुंदेलखंड तक सियासी रंग आसमान में छाया हुआ है. बीजेपी यूपी के चारों क्षेत्रों में बड़े आंकड़े के साथ सत्ता में बने रहना चाहती है, वहीं सपा सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है. इस वक्त एक अहम सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है कि इस बार यूपी में कौन बना रहा है सरकार. आइए जानते हैं यूपी के चारों बड़े रीजन में किस पार्टी का पलड़ा कितना भारी है.
चारों ही रीजन सीटों के लिहाज से बेहद अहम हैं. बुंदेलखंड में जहां 19 सीटों के लिए जंग है तो वहीं पश्चिमी यूपी की 136 पर सियासी मैदान सजा है. इसके अलावा पूर्वांचल का रीजन 130 सीटों में सिमटा है, जबकि अवध में 118 सीटों की लड़ाई है. एबीपी सी वोटर की टीम ने इन चारों ही रीजन का सियासी माहौल पहचानने की कोशिश की.
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को बुंदेलखंड की 19 सीटों में से 13-17 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं सपा 2-6 सीटों तक ही इस रीजन में सिमटती नजर आ रही है. बीएसपी के खाते में शून्य से 1 सीट जा सकती है, यही हाल इस रीजन में कांग्रेस और अन्य का भी है.
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-19)
BJP+ 13-17
SP+ 2-6
BSP 0-1
कांग्रेस- 0-1
अन्य-0-1
बुंदेलखंड में किसको कितना फायदा-नुकसान
दिसंबर जनवरी फरवरी
BJP+ 12-16 13-17 13-17
SP+ 2-6 2-6 2-6
BSP 0-3 0-1 0-1
कांग्रेस- 0-2 0-1 0-1
अन्य- 0-2 0-1 0-1
अवध रीजन में मुकाबला कड़ा ही बना हुआ है. इस बार के सर्वे में बीजेपी को 118 सीटों में से 71-75 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 41-45 सीटें मिलने का अनुमान है. बीएसपी का यहां भी हाथ खाली है और सिर्फ 1-3 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस और अन्य के खाते में इस रीजन में 0-1 सीट आ सकती है.
अवध रीजन में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-118)
BJP+ 71-75
SP+ 41-45
BSP 1-3
कांग्रेस- 0-1
अन्य- 0-1
अवध रीजन में कितना नफा-नुकसान (कुल सीट-118)
दिसंबर जनवरी फरवरी
BJP+ 72-76 71-75 71-75
SP+ 38-42 40-44 41-45
BSP 2-6 0-2 1-3
कांग्रेस- 0-2 0-2 0-1
अन्य- 0-2 0-2 0-1
पूर्वांचल की 130 सीटों पर सियासी मुकाबला टाइट है. बीजेपी को एबीपी सी वोटर के सर्वे में 66-70 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में इस रीजन में 48 से 52 सीटें आ रही हैं. वहीं बीएसपी को यहां 5-7 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 1-3 जबकि अन्य को 3-5 सीटें मिलने की संभावना है.
पूर्वांचल रीजन में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-130)
BJP+ 66-70
SP+ 48-52
BSP 5- 7
कांग्रेस- 1-3
अन्य-3-5
पूर्वांचल रीजन में कितना उतार-चढ़ाव
नवंबर दिसंबर आज
BJP+ 66-70 61-65 66-70
SP+ 47-51 51-55 48-52
BSP 4-8 4-8 5-7
कांग्रेस- 1-5 2-6 1-3
अन्य- 2-6 2-6 3-5
पश्चिमी यूपी रीजन की बात करें तो यहां की 136 सीटों पर मुकाबला टफ है. बीजेपी इस रीजन में 71 से 75 सीटें हासिल कर सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी भी इस रीजन में 53 से 57 सीटें जीत सकती है. बसपा का ग्राफ यहां भी गिरा हुआ है और उसे 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को इस रीजन में 1-3 सीटें जबकि अन्य को शून्य से 2 सीटें मिल सकती हैं.
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-136)
BJP+71-75
SP+ 53-57
BSP 4-6
कांग्रेस- 1-3
अन्य-0-2
पश्चिमी यूपी रीजन में कितना बदलाव?
नवंबर दिसंबर आज
BJP+ 64-68 65-69 71-75
SP+ 58-62 58-62 53-57
BSP 4-8 5-9 4-6
कांग्रेस- 2-6 0-4 1-3
अन्य- 0-2 0-2 0-2
इसके अलावा अगर पूरे यूपी की कंप्लीट पिक्चर की बात करें तो मुकाबला बीजेपी के पक्ष में है और वो बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है. बीजेपी को यूपी की 403 सीटों में से 225 से 237 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी 139 से 151 सीटें तक हासिल कर सकती है. इसके अलावा बीएसपी 13-21 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस 4-8 सीटों पर सिमट सकती है. अन्य के खाते में 2-6 सीटें जा सकती हैं.
यूपी में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट-403)
BJP+ 225-237
SP+ 139-151
BSP 13-21
कांग्रेस- 4-8
अन्य-2-6