ABP News C-Voter Survey: मुख्यमंत्री के कामकाज से कितने प्रतिशत लोग खुश ? जानिए गुजरात की जनता का क्या कहना है
Gujarat Election 2022: इसमें 19 हजार 271 लोगों की राय ली गई है. 22 नवंबर से 28 नवंबर तक ये सर्वे किया गया है.
ABP News C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में मात्र दो दिन का समय बचा है. राज्य की 89 सीटों पर एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान है. इससे पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में पता लगाने की कोशिश की गई है कि राज्य की जनता मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के काम से कितना खुश है. आइए देखें सर्वे के नतीजे क्या कहते हैं.
गुजरात का फाइनल ओपिनियन पोल
मुख्यमंत्री का कामकाज कैसा ?
स्रोत- सी वोटर
अच्छा-46%
औसत-27%
खराब-27%
सर्वे से साफ है कि राज्य में 46 फीसदी जनता मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के काम से खुश है. वहीं 27 फीसदी उनके काम को औसत मानती है. 27 प्रतिशत ऐसे भी लोग हैं तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के काम को खराब मानते हैं.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को कराया जाएगा. पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं राज्य की बाकी बची सीटों पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात विधानसभा के चुनावों की मतगणना 8 दिसंबर को कराई जाएगी. इसी दिन हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर भी नतीजे घोषित किए जाएंगे.
(नोट- गुजरात में पहले फेज के लिए कल शाम प्रचार का शोर थम जाएगा. चुनाव प्रचार थमने से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. सर्वे गुजरात में सभी 182 सीटों पर किया गया है. इसमें 19 हजार 271 लोगों की राय ली गई है. 22 नवंबर से 28 नवंबर तक ये सर्वे किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)