ABP News C Voter Survey Election 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के साथ ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक अहम घोषणा की थी. बढ़ते कोरोना मामलों के साथ ही रैली, रोड शो, पदयात्रा पर आयोग ने 15 जनवरी तक रोक लगा दी है. 15 जनवरी के बाद समीक्षा के आधार पर चुनावी रैली और रोड शो जैसे प्रचार पर फैसला होगा.
ऐसे में पार्टियों के पास चुनाव प्रचार का एक ही तरीका बचा है कि वो डिजिटल तरीके से अपने वोटर्स पर पहुंचे. ऐसे में एक अहम सवाल है कि डिजिटल तरीके से चुनाव अगर लड़ा गया तो कौन सी पार्टी बेहतर तरीके से चुनाव लड़ सकती है. इस सवाल को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर की टीम जनता के पास पहुंची और उससे राय जानने की कोशिश की.
जनता ने इस सवाल के जवाब में बड़ा खुलासा किया है. डिजिटल तरीके से चुनाव लड़ने में जनता को लगता है बीजेपी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. 66 फीसदी जनता ने डिजिटल तरीके से चुनाव लड़ने में बीजेपी को बेहतर बताया है. वहीं 21 फीसदी जनता का मानना है कि डिजिटल तरीके से समाजवादी पार्टी बेहतर चुनाव लड़ सकती है. वहीं 3 फीसदी ने बीएसपी और 2 फीसदी ने कांग्रेस का इस सवाल के जवाब में चुनाव किया है. वहीं 3 फीसदी ने अन्य का विकल्प चुना है, जबकि 5 फीसदी ने पता नहीं का ऑप्शन सेलेक्ट किया है.
डिजिटल तरीके से चुनाव कौन सी पार्टी बेहतर लड़ सकती है ?
बीजेपी-66%
एसपी-21%
बीएसपी-3%
कांग्रेस-2%
अन्य- 3%
पता नहीं- 5%