ABP C Voter Survey: सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाक की सिफारिश वाले कैप्टन के बयान पर जनता ने कही बड़ी बात, सर्वे में किया बड़ा खुलासा
ABP News C Voter Survey: अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सिद्धू की सिफारिश की थी. अमरिंदर सिंह के इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी.
ABP C Voter Survey For Punjab: पंजाब की सियासी लड़ाई रोमांचक हो चुकी है. पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हाल ही में बड़ा दावा करते हुए सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister) ने एक अनुरोध भेजा था कि यदि आप (कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह) सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा, वह मेरे पुराने मित्र हैं. अगर वह काम नहीं करेंगे तो आप उन्हें हटा सकते हैं.
अमरिंदर सिंह ने दावा करते हुए कहा था कि मैंने मना कर दिया और अपनी कैबिनेट से भी निकाल दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा सिद्धू किसी काम के नहीं है, बिल्कुल अयोग्य व्यक्ति हैं, उनको काम करना नहीं आता. अमरिंदर सिंह ने कहा कि 28 जुलाई को मैंने उन्हें अपनी कैबिनेट से निकाला. उन्होंने 70 दिन तक एक फाइल पर साइन नहीं किया. इस सवाल को एबीपी सी वोटर की टीम जनता के बीच लेकर पहुंची है.
सर्वे में जनता ने इस मामले में हैरत भरा रिएक्शन दिया है. 41 फीसदी पब्लिक ने कहा है कि ये महज चुनावी बयान है. वहीं 27 फीसदी जनता ने कहा है कि अमरिंदर सिंह ने सच कहा है. वहीं 32 फीसदी जनता ने पता नहीं का विकल्प चुना है.
सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से पैरवी वाले कैप्टन के बयान को कैसे देखते हैं
सच कहा है 27%
चुनावी बयान है 41%
पता नहीं 32%