ABP News C Voter Survey for Punjab: पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक है, ये वो बयान है जो कांग्रेस की स्टेट यूनिट बार-बार किसी न किसी बहाने से कई बार कह चुकी है. हालांकि बहुत कुछ है, जो पर्दे के पीछे चल रहा है. पार्टी के भीतर इन दिनों सीएम चेहरे को लेकर रार है. कांग्रेस आलाकमान दावा कर रही है कि कार्यकर्ताओं से बात करके सीएम के चेहरे को लेकर फैसला किया जाएगा. ऐसे में ये अभी सवाल ही है कि, पंजाब में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा?


कांग्रेस क्या मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर दांव लगाएगी या फिर पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को सीएम कैंडिडेट बनाएगी. गुरुवार को जालंधर की रैली के दौरान मंच से ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) ने मुख्यमंत्री के चेहरे की मांग राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कर डाली थी. कांग्रेस के लिए इन दोनों में से चुनाव करना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) दोनों ही सीएम बनना चाहते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि कांग्रेस की इस रार से पार्टी को हुए नुकसान का किसे फायदा मिलेगा. एबीपी सी वोटर के सर्वे में हमने इस सवाल का जवाब जनता से जानने की कोशिश की. 


सर्वे में जनता ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. सर्व में 50 फीसदी जनता का मानना है कि इसका आम आदमी पार्टी को फायदा मिलेगा. वहीं 22 फीसदी लोगों का मानना है कि अकाली को इसका फायदा मिल सकता है. वहीं 14 फीसदी जनता ने कहा है कि इससे बीजेपी गठबंधन को फायदा हो सकता है. वहीं 14 फीसदी लोगों ने पता नहीं का विकल्प चुना है.


कांग्रेस के झगड़े का फायदा किसे मिलेगा?


आप 50%
अकाली 22%
बीजेपी गठबंधन 14%
पता नहीं 14%


ये भी पढ़ें- Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर में सभी 60 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, किसे-कहां से मिला टिकट


ये भी पढ़ें- UP Election: अखिलेश बोले- BJP के आपराधिक छवि के उम्मीदवारों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी