ABP News C Voter Survey For UP: उत्तर प्रदेश का सियासी रण रोमांचक हो चला है, क्योंकि अब यूपी की इस सियासी लड़ाई में गृहमंत्री अमित शाह खुद जमीन पर उतर गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने यूपी में प्रचार की शुरुआत ही डोर टू डोर कैम्पैन से की. उन्होंने बीजेपी के पर्चे  भी लोगों को बांटे. वो चंद नेताओं के साथ लोगों के घर-घर पहुंचे और लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की. देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 23 जनवरी के बाद यूपी के दौरे पर हैं. वह जिले-जिले में जाकर मतदाताओं से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील करते नजर आ रहे हैं. 


उत्तर प्रदेश के सियासी रण में अमित शाह के फिर से मैदान में उतरने की वजह साफ है कि बीजेपी यूपी के चुनाव में ऐसी कोई चूक नहीं करना चाहती, जिससे चुनाव परिणाम उसके अनुकूल न हों. यही वजह है कि अमित शाह समेत अन्य दिग्गज नेताओं के यूपी में दौरे बढ़ा दिए गए हैं. अमित शाह के यूपी के दौरे से क्या बीजेपी को फायदा होगा, इस सवाल का जवाब तलाशने एबीपी सी वोटर की टीम जनता के बीच पहुंची. 


इस त्वरित सर्वे में जो आंकड़े सामने आए उसके मुताबिक जनता इस पक्ष में दिखी कि अमित शाह के दौरे से बीजेपी को फायदा होगा. 49 फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब हां में दिया. वहीं 37 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में नहीं कहा. जबकि 14 फीसदी लोगों ने पता नहीं का विकल्प चुना.


क्या अमित शाह के दौरों से बीजेपी को फायदा होगा?
हां - 49%
नहीं- 37%
पता नहीं- 14%


आज मथुरा में भी अमित शाह विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि BJP की सरकार के बाद बाहुबली पुलिस से डरकर सरेंडर करने लगे हैं. जब इन पर गाज गिरती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है. कहीं आज़म खान कहीं मुख्तार अंसारी न जाने कितने फैला रखे थे. आजम खान को जब पकड़ा तो इतने मामले इन पर लगे कि CRPC की सारी धाराएं कम पड़ गईं.