ABP Opinion Poll: तारीखों के एलान के बाद अवध और बुंदेलखंड में कितना नफा-नुकसान, किसे मिलेंगी कितनी सीटें, सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे
ABP News C-Voter Survey: एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के जरिए हमने ये जानने की कोशिश की है कि इन दोनों रीजन में विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद सियासी मूड क्या है?
ABP C-Voter Survey: यूपी विधानसभा चुनावों में तारीखों के एलान के बाद सियासी गलियारों में चुनावी हवा का रुख तेज़ हो गया है. 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में 7 चरणों में वोट डाले जाने हैं. तारीखों के करीब आते ही पार्टियों का फोकस यूपी के उन बड़े क्षेत्रों पर है, जहां से सत्ता की सीढ़ी तक पहुंचा जा सकता है. यूपी में अवध और बुंदेलखंड दोनों रीजन किसी भी पार्टी को सत्ता के करीब ले जाने की ताकत रखते हैं. यही वजह है कि इन दोनों ही क्षेत्रों पर पार्टियां मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश में हैं. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के जरिए हमने इस हफ्ते ये जानने की कोशिश की है कि इन दोनों रीजन में सियासी मूड क्या है?
बुंदेलखंड रीजन में कुल 19 सीटें हैं, वहीं अवध रीजन सीटों के मामले में बड़ा है. अवध में 118 सीटों पर चुनावी लड़ाई है. एबीपी सी वोटर के सर्वे में हमने ये जानने की कोशिश की है कि बुंदेलखंड और अवध रीजन की जनता किस पार्टी को अपना दिल दे बैठी है.
एबीपी सी वोटर के सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. बुंदेलखंड रीजन की बात करें तो बीजेपी यहां जनता के दिल में राज कर रही है. 19 सीटों में से 13 से 17 सीटें बीजेपी के हिस्से में जाती हुई दिखाई दे रही हैं. समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के बीच यहां फासला बहुत ज्यादा है. समाजवादी पार्टी को इस रीजन में महज 2-6 सीटें मिलने का ही अनुमान है. बीएसपी को 0-1 सीट मिलने की संभावना है. कांग्रेस और अन्य के खाते में भी इस रीजन में 0-1 सीट ही जा सकती है.
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-19
BJP+ 13-17
SP+ 2-6
BSP 0-1
कांग्रेस- 0-1
अन्य-0-1
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-19
नवंबर दिसंबर आज
BJP+ 11-15 12-16 13-17
SP+ 3-7 2-6 2-6
BSP 0-3 0-3 0-1
कांग्रेस- 0-2 0-2 0-1
अन्य- 0-2 0-2 0-1
अवध में क्या है जनता का मूड
अवध रीजन में बुंदेलखंड रीजन के मुकाबले फासदा बहुत बड़ा नहीं है. हालांकि इस रीजन में भी बीजेपी को ही सबसे ज्यादा सीटे मिलने का अनुमान जताया गया है. बीजेपी को 118 सीटों में से 71 से 75 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को इस रीजन में 40-44 सीटें मिलने का अनुमान एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में जताया गया है. कांग्रेस बीएसपी और अन्य के खाते 0-2 सीटें जीतने का ही अनुमान है.
अवध रीजन में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-118
BJP+ 71-75
SP+ 40-44
BSP 0-2
कांग्रेस- 0-2
अन्य- 0-2
अवध रीजन में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-118
नवंबर दिसंबर आज
BJP+ 68-72 72-76 71-75
SP+ 10-44 38-42 40-44
BSP 3-7 2-6 0-2
कांग्रेस- 0-3 0-2 0-2
अन्य- 0-2 0-2 0-2
नोट- 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.