ABP C-Voter 2022 Election Survey: यूपी के सियासी दंगल में चुनाव प्रचार जोरों पर है, ऐसे में योगी सरकार हर उस कोशिश में लगी है कि जनता के सामने अपनी सरकार की उपलब्धियों को रखा जा सके. पांच साल के कामकाज की रिपोर्ट जनता तक पहुंचाने में लगी योगी सरकार की जनता ने भी रिपोर्ट तैयार कर ली है. एबीपी न्यूज सी वोटर की टीम एक बार फिर पब्लिक के पास पहुंची और ये जानने की कोशिश की कि आखिरकार उनकी नजर में मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ का काम कैसा है.


एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में सवाल पूछा गया कि सीएम योगी का कामकाज कैसा है. इस सवाल के जवाब में 44 फीसदी जनता ने सीएम के कामकाज को बेहतर बताया है. वहीं 20 फीसदी जनता ने इसे औसत और 36 फीसदी जनता ने खराब कहा. 


सीएम योगी का कामकाज कैसा ?
अच्छा- 44%
औसत-20%
खराब- 36%


यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों (7 Phase) में मतदान कराएं जाएंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. 10 मार्च को वोटों (Vote Counting) की गिनती के साथ नतीजों का एलान हो जाएगा. चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं. 


कब कब होगी वोटिंग?


पहला चरण  - 10 फरवरी    (58 सीटों पर वोटिंग)
दूसरा चरण  - 14 फरवरी    (55 सीटों पर वोटिंग)
तीसरा चरण - 20 फरवरी    (59 सीटों पर वोटिंग)
चौथा चरण   - 23 फरवरी    (60 सीटों पर वोटिंग)
पांचवां चरण - 27 फरवरी    (60 सीटों पर वोटिंग)
छठा चरण    - 3 मार्च         (57 सीटों पर वोटिंग)
सातवां चरण - 7 मार्च         (54 सीटों पर वोटिंग)