ABP News C Voter Survey for Uttar Pradesh: यूपी विधानसभा चुनावों की तारीखों के करीब आते ही सियासी हवा बदली-बदली सी नजर आ रही है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने पश्चिमी यूपी में डेरा जमा लिया है. ज्यादातर राजनीतिक दल अवध से लेकर बुंदेलखंड तक सियासी बिसात बिछाने में मशगूल हैं. 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में 7 चरणों में वोट डाले जाने हैं. पार्टियों का फोकस इन दिनों यूपी के अवध और बुंदेलखंड रीजन पर है, क्योंकि ये दोनों ही रीजन सत्ता में पहुंचने की सीढ़ी साबित हो सकते हैं. अवध और बुंदेलखंड दोनों रीजन राजनीतिक तौर पर अहम महत्व रखते हैं. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के जरिए हमने इस हफ्ते ये जानने की कोशिश की है कि इन दोनों रीजन में जनता का मूड क्या है?
बीजेपी उत्तर प्रदेश में दोबारा अपनी जीत दोहराने की ख्वाहिश पाले हुए है तो वहीं समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में है. हर जुबां पर इस वक्त एक ही सवाल है कि यूपी के सियासी रण का परिणाम क्या होने वाला है. ऐसे में एबीपी न्यूज सी वोटर की टीम अवध और बुंदेलखंड का मन भांपने जमीन पर उतरी.
बुंदेलखंड रीजन में 19 सीटें हैं, इस रीजन में जनता का मूड बीजेपी की तरफ ही दिखाई पड़ रहा है. सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी प्लस के हिस्से में 44 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ नजर आ रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से 34 फीसदी वोट शेयर है. ऐसे में आंकड़ों में बहुत बड़ा अंतर नहीं है, सपा कभी भी यहां उलटफेर कर सकती है. बसपा को इस सर्वे में 11 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं कांग्रेस के हिस्से 9 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.
बुंदेलखंड रीजन (कुल सीट 19)
BJP+ 44%
SP+ 34%
BSP 11%
कांग्रेस 9%
अन्य 2%
अवध रीजन में कुल 118 सीटें हैं और ये सत्ता के करीब पहुंचने के लिहाज से काफी अहम हैं. अवध रीजन में बीजेपी का दबदबा इस सर्वे में भी कायम है. बीजेपी प्लस को इस रीजन में 45 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी प्लस के खाते में 34 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ नजर आ रहा है. बीएसपी और कांग्रेस के हिस्से में 9-9 फीसदी वोट शेयर, जबकि अन्य के खाते में 3 फीसदी वोट शेयर जा रहा है.
पिछले सर्वे और आज के सर्वे में अंतर
22 जनवरी आज
BJP+ 43% 44%
SP+ 32% 34%
BSP 11% 11%
कांग्रेस 9% 9%
अन्य 5% 2%
अवध रीजन (कुल सीट 118)
BJP+ 45%
SP+ 34%
BSP 9
कांग्रेस 9%
अन्य 3%
नोट- यूपी में पहले चरण के चुनाव का नामांकन हो चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रही हैं. सात फेज में यूपी में वोट डाले जाएंगे. पहले दौर की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. सीएम योगी गोरखपुर से लड़ेंगे तो अखिलेश यादव का मैनपुरी की करहल से लड़ना तय हो गया है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे कर लोगों का मूड जाना है. आज के सर्वे में 15 हजार 56 लोगों से बात की गई है. सर्वे 21 से 27 जनवरी तक किया गया है.