ABP C Voter Survey: अयोध्या से चुनाव लड़कर क्या संदेश देना चाहते हैं योगी? सर्वे में जनता ने किया बड़ा खुलासा
ABP News C Voter Survey for UP: उत्तर प्रदेश में सियासी शोर के बीच एबीपी-सी वोटर सर्वे में लोगों से से पूछा गया कि अयोध्या से चुनाव लड़कर योगी आदित्यनाथ कौन सा संदेश देना चाहते हैं.
ABP News C Voter Survey: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि वो राम की नगरी अयोध्या से चुनाव के मैदान में उतरेंगे. सूत्रों ने खुलासा किया है कि बीजेपी की दिल्ली में हुई बैठक में योगी की सीट के संबंध में फैसला किया गया है. जाहिर है कि सूबे के मुख्यमंत्री को जिस सीट से उतारा जाएगा उसके कई मायने होंगे.
एबीपी-सी वोटर सर्वे में लोगों से योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने के राज के बारे में सवाल पूछा गया. जनता से पूछा गया कि अयोध्या से चुनाव लड़कर योगी आदित्यनाथ कौन सा संदेश देना चाहते हैं.
सर्वे के नतीजे?
एबीपी- सी वोटर के सर्वे में सामने आया कि ज्यादातर लोग मानते हैं कि योगी अयोध्या से चुनाव लड़कर धर्म का संदेश देना चाहते हैं. 56 फीसदी लोगों ने माना है कि योगी ऐसा करके लोगों को धर्म का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं 38 फीसदी लोगों का मानना है कि अयोध्या से चुनावी जंग में उतरकर योगी आदित्यनाथ कर्म का संदेश देना चाहते हैं. वहीं 6 फीसदी लोगों को लगता है कि ऐसा करके योगी धर्म और कर्म दोनों ही संदेश देना चाहते हैं.
अयोध्या से चुनाव लड़कर योगी क्या संदेश देना चाहते हैं ?
धर्म-56%
कर्म-38%
दोनों-6%
अयोध्या पर बीजेपी की रणनीति
इससे पहले बीजेपी के एक सांसद ने अपने एक सपने का हवाला देते हुए कहा था कि भगवान कृष्ण चाहते हैं कि सीएम योगी इस बार उनकी नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें. जिसके बाद माना जा रहा था कि योगी मथुरा से उतर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सूत्रों की मानें तो योगी आदित्यनाथ अब भगवान कृष्ण की नहीं बल्कि राम की नगरी अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.