(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP Opinion Poll: पूर्वांचल और पश्चिमी UP में कौन मार रहा है बाज़ी, BJP और SP की सीटों में कितना बड़ा है फासला, जानें
ABP C-Voter Survey for UP Election 2022: 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती होगी. यानी दो महीने बाद पता चल जाएगा कि राज्य में बीजेपी वापसी करेगी या फिर किसी और पार्टी की सरकार बनेगी.
ABP News C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरमर्मियां तेज़ हो गई हैं. हालांकि फिज़िकल प्रचार पर रोक की वजह से उत्तर प्रदेश समेत सभी पांच राज्यों में सियासी जोश कुछ ठंडा ज़रूर हुआ हुआ है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने वक्त की नज़ाकत को समझते हुए आगे की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. सर्वे में लोगों से जानने की कोशिश की गई है कि इन दोनों रीजनों में किस पार्टी को जनता किंग बनाने वाली है और किसे नकार सकती है.
10 मार्च को उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती होगी. यानी दो महीने बाद पता चल जाएगा कि राज्य में बीजेपी वापसी करेगी या फिर किसी और पार्टी की सरकार बनेगी. लेकिन सर्वे के आंकड़ों पर नज़र डालने से साफ है कि यूपी में इस बार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और योगी आदित्यनाथ की बीजेपी में सीधे सीधे मुकालबा है. बीजेपी पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सीटों के मामले में सपा से आगे दिखाई दे रही है. हालांकि चुनावी नतीजे हकीकत में सरकार तय करेंगे.
पूर्वांचल रीजन में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-130
C VOTER का सर्वे
BJP+ 66-70
SP+ 48-52
BSP 5-7
कांग्रेस-1-3
अन्य- 3-5
पूर्वांचल रीजन में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-130
C VOTER का सर्वे
नवंबर दिसंबर आज
BJP+ 66-70 61-65 66-70
SP+ 47-51 51-55 48-52
BSP 4-8 4-8 5-7
कांग्रेस-1-5 2-6 1-3
अन्य- 2-6 2-6 3-5
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-136
C VOTER का सर्वे
BJP+71-75
SP+ 53-57
BSP 4-6
कांग्रेस- 1-3
अन्य-0-2
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट-136
C VOTER का सर्वे
नवंबर दिसंबर आज
BJP+ 64-68 65-69 71-75
SP+ 58-62 58-62 53-57
BSP 4-8 5-9 4-6
कांग्रेस- 2-6 0-4 1-3
अन्य- 0-2 0-2 0-2
नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.
Delhi Covid-19: दिल्ली पुलिस पर कोरोना का कहर, PRO समेत 1000 पुलिसकर्मी पॉजिटिव