ABP News C Voter Survey for Uttarakhand: उत्तराखंड में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को साल 2017 में मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि राज्य ने इस विधानसभा चुनाव के बाद तीन मुख्यमंत्री बदल लिए. मार्च में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया और जुलाई में एक बार फिर राज्य की सत्ता में बदलाव देखने को मिला.  पुष्कर सिंह धामी को राज्य की कमान सौंप दी गई. विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद एक सवाल बेहद अहम है कि उत्तराखंड में ऐसा कौन सा चेहरा है जो वोटर्स की पसंद में पहले नंबर पर है. एबीपी न्यूज सी वोटर के आज के सर्वे में ये खुलासा होने जा रहा है. 


उत्तराखंड की 37 फीसदी जनता ने हरीश रावत को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताया है. वहीं राज्य में पुष्कर सिंह धामी को पसंद करने वालों का आंकड़ा 29 फीसदी के करीब है. सीएम की पसंद के मामले में इन दोनों के बीच सर्वे में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. अनिल बलूनी को 18 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं कर्नल कोठियाल 9 फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं. अन्य किसी चेहरे की ख्वाहिश रखने वालों का आंकड़ा 7 फीसदी है.


उत्तराखंड में सीएम की पसंद कौन ?
हरीश रावत- 37%
पुष्कर सिंह धामी-29%
अनिल बलूनी- 18%
कर्नल कोठियाल- 9%
अन्य- 7%


सर्वे में कितना बदलाव
नवंबर, दिसंबर और आज के सर्वे में जनता की पसंद में बदलाव होता रहा है, लेकिन तीनों ही सर्वे में हरीश रावत सीएम की पहली पसंद बने हुए हैं. नवंबर में हरीश रावत को 1 फीसदी जनता ने पहली पसंद बताया था. वहीं दिसंबर में 33 फीसदी जनता और अब 37 फीसदी जनता की पहली पसंद हरीश रावत हैं. पुष्कर सिंह धामी को नवंबर में 28 फीसदी जनता, दिसंबर में 27 फीसदी और अब 29 फीसदी जनता ने पहली पसंद चुना है. इसके अलावा अनिल बलूनी को तीनों ही सर्वे में 18 फीसदी जनता ने ही पहली पसंद बताया है. कर्नल कोठियाल को भी तीनों ही सर्वे में 9 फीसदी जनता ने ही पसंद किया है. वहीं नवंबर में 14 फीसदी लोगों की ख्वाहिश किसी अन्य को सीएम के रूप में देखने की थी. दिसंबर में 13 फीसदी जबकि इस बार के सर्वे में 7 फीसदी जनता किसी नए सीएम को राज्य में देखना चाहती है.


उत्तराखंड में सीएम की पसंद कौन ?
                    नवंबर-       दिसंबर     आज


हरीश रावत-       31%         33%       37%
पुष्कर सिंह धामी-  28%        27%       29%
अनिल बलूनी-     18 %        18%        18%
कर्नल कोठियाल- 9 %          9%         9%
अन्य-                 14%        13%         7%


नोट- 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.