ABP C Voter Survey for Uttarakhand: विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है. सभी सियासी पार्टियों ने ऐसे में चुनाव प्रचार को नया मोड देने की रणनीति बनाई है. उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव इस साल दिलचस्प होने की उम्मीद जताई गई है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को 56 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस के हिस्से 11 सीटें आई थीं. इसके अलावा अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के जरिए हमने ये जानने की कोशिश की है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड के वोटर्स के दिल में क्या है. इस सर्वे में ये भी जानने की कोशिश की गई है कि मतदाताओं का झुकाव इस वक्त किस पार्टी की ओर है. 


एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है और राज्य में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में नेक टू नेक मुकाबला होने के आसार हैं. वोट शेयर के मामले में 39 फीसदी वोट शेयर बीजेपी की तरफ जाता हुआ नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस की तरफ 37 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ दिख रहा है. 13 फीसदी वोट शेयर आम आदमी पार्टी के खाते में जा रहा है. अन्य के खाते में करीब 11 फीसदी मतदाताओं का झुकाव है. 


उत्तराखंड में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 70


बीजेपी-39%
कांग्रेस- 37%
आप- 13%
अन्य - 11%


सर्वे में 70 सीटों के मुकाबले में बीजेपी को 31 से 37 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस को 30 से 36 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के खाते में 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा अन्य के खाते में 0 से 1 सीट जाती हुई नजर आ रही है.  


उत्तराखंड में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 70


बीजेपी- 31-37
कांग्रेस- 30-36
आप- 2-4
अन्य - 0-1


उत्तराखंड में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 70


                  नवंबर-       दिसंबर       आज 
बीजेपी-       36-40         33-39        31-37
कांग्रेस-       30-34         29-35        30-36
आप-          0-2              1-3           2-4
अन्य -         0-1              0-1           0-1


नोट- 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.