UP Election 2022 Predictions:  उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में मुद्दों को लेकर राजनीति तेज हो गई है. ऐसे में यूपी विधानसभा चुनाव में एक नया मुद्दा भी गरमाने लगा है. ये मुद्दा मथुरा से जुड़ा हुआ है. उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhan Sabha) के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने मथुरा का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) दो लड़ाइयां जीत चुकी है और तीसरी भी जीतेगी.


अग्रवाल ने कहा, 'अयोध्या की 500 साल की लड़ाई बीजेपी ने जीती. काशी को विश्व पटल पर पहुंचाया और अब मथुरा का विकास भी बीजेपी सरकार करेगी. हमने दो लड़ाइयां जीती हैं. अब तीसरी लड़ाई भी जीतेंगे. BJP मथुरा का ऐतिहासिक विकास करके उसे विश्व के पटल पर लाएगी.' उन्होंने कहा कि अयोध्या की 500 साल की लड़ाई BJP ने जीती और भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. काशी को भी विश्व पटल पर पहुंचाया गया है और मथुरा ठाकुर जी की जगह है. बीजेपी की सरकार मथुरा का विकास मंदिरों का विकास नहीं करेगी तो फिर कौन करेगा.


ऐसे में एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में इस मुद्दे से जुड़ा हुआ अहम सवाल पूछा गया है. सवाल है कि क्या यूपी चुनाव में बीजेपी अब मथुरा को मुद्दा बनाना चाहती है ? इस सवाल के जवाब में 64 फीसदी वोटर्स ने कहा कि हां. वहीं 36 फीसदी लोगोंका मानना है कि ऐसा नहीं है.


यूपी चुनाव में बीजेपी अब मथुरा को मुद्दा बनाना चाहती है ?
हां- 64%
नहीं- 36%


नोट- यूपी सहित पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं . ABP न्यूज के लिए सी-वोटर अब हर रोज चुनावी राज्यों का मूड बता रहा है. आज के ओपिनियन पोल में 1283 लोगों की राय ली गई है.ये सर्वे पिछले हफ्ते किया गया था.