ABP C-Voter Survey: पीएम मोदी को सीधा टार्गेट करने से विपक्ष को होगा उल्टा नुकसान? सर्वे में लोगों ने किया खुलासा
ABP News C-Voter Survey: सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है.
![ABP C-Voter Survey: पीएम मोदी को सीधा टार्गेट करने से विपक्ष को होगा उल्टा नुकसान? सर्वे में लोगों ने किया खुलासा ABP News C-Voter Survey on targeting PM Modi will harm the opposition in elections ABP C-Voter Survey: पीएम मोदी को सीधा टार्गेट करने से विपक्ष को होगा उल्टा नुकसान? सर्वे में लोगों ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/32f8e5534f26a3d895260a847073cc621666434375722432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP News C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज गया है. राज्य में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. गुजरात में भी चुनाव की तारीखों का एलान किसी भी दिन हो सकता है. बड़े-बड़े दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और साथ ही एक दूसरे पर हमला भी कर रहा है. चुनावी माहौल के बीच abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक चुनावी सर्वे किया है. सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 1,397 और गुजरात के 1,216 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में सवाल किया गया कि पीएम मोदी को सीधा टार्गेट करने से विपक्ष को होगा उल्टा नुकसान? इस सवाल के चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में 57 प्रतिशत लोगों ने हां, पीएम मोदी को सीधा टार्गेट करने से विपक्ष को नुकसान होगा. वहीं 43 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नहीं, पीएम मोदी को टार्गेट करने से विपक्ष को उल्टा नुकसान नहीं होगा.
मोदी को सीधा टार्गेट करने से विपक्ष को उल्टा नुकसान?
हां- 57%
नहीं- 43%
गौरतलब है कि बीते दिनों पीएम मोदी पर गुजरात के विपक्षी नेताओं ने कई बार निशाना साधा है खासकर कि आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया ने. इटालिया के कई वीडियो भी सामने आए जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन के खिलाफ अपशब्द कहे थे. इसके बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेर लिया था.
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)