ABP News C Voter Survey: BJP, SP, BSP या Congress... Bundelkhand और Awadh क्षेत्र में किसका पलड़ा भारी? सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
ABP News C Voter Survey: लोगों का मूड भांपने के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर के साथ मिलकर लगातार उत्तर प्रदेश की सियासी सड़कों पर जा रहा है और अलग-अलग मुद्दों पर उनकी राय भी ले रहा है.
UP Election 2022: ठंड के कारण उत्तर भारत में पारा जितना गिर रहा है, उत्तर प्रदेश की गलियों में सियासी तपिश उतनी ही अधिक है. विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही प्रचार जोरो-शोरों से शुरू हो चुका है. हालांकि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण चुनाव आयोग ने उतनी ढील नहीं दी है लेकिन सियासी पिक्चर शुरू हो चुकी है. मगर उससे पहले जनता के मन में क्या चल रहा है. जनता किसे सत्ता सौंपने की सोच रही है? ये ऐसे सवाल हैं, जिनका हर राजनीतिक पार्टियों से लेकर आम लोग तक जानना चाहते हैं. हालांकि ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका फैसला 10 मार्च को होगा.
लोगों का मूड भांपने के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर के साथ मिलकर लगातार उत्तर प्रदेश की सियासी सड़कों पर जा रहा है और अलग-अलग मुद्दों पर उनकी राय भी ले रहा है. यूपी से लेकर उत्तराखंड, गोवा से लेकर मणिपुर और पंजाब सबका हाल एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे में दिखाया गया है.
इस बार एबीपी न्यूज ने यूपी के बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में सर्वे किया है. इस सर्वे में 19 हजार 823 लोगों से बात की गई है और यह 14 से 20 जनवरी तक किया गया है. इस सर्वे में बुंदेलखंड रीजन की 19 और अवध की 118 सीटें थीं. बुंदेलखंड रीजन से बीजेपी गठबंधन को 43 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 32 प्रतिशत, बीएसपी को 11 प्रतिशत और कांग्रेस को 9 प्रतिशत वोट हासिल होते नजर आ रहे हैं.
वहीं अगर अवध की 118 सीटों पर बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 44 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 31 प्रतिशत, बसपा को 9 प्रतिशत और कांग्रेस को 8 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
आंकड़ों पर एक नजर...
बुंदेलखंड रीजन
कुल सीट 19
BJP+ 43%
SP+ 32%
BSP 11%
कांग्रेस 9%
अन्य 5%
अवध रीजन
कुल सीट 118
BJP+ 44%
SP+ 31%
BSP 9%
कांग्रेस 8%
अन्य 8%
इससे पहले 15 जनवरी को जो एबीपी का सर्वे आया था, उसमें बीजेपी गठबंधन को अवध रीजन की 118 सीटों पर 44 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 31 प्रतिशत, बसपा को 9 प्रतिशत, कांग्रेस को 8 प्रतिशत और अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया था.
वहीं बुंदेलखंड रीजन की 19 सीटों बात करें तो 15 जनवरी को आए सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 42 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 33 प्रतिशत, बसपा को 11 प्रतिशत, कांग्रेस को 9 प्रतिशत और अन्य को 5 प्रतिशत वोट मिलने नजर आए थे.