नई दिल्ली/रायपुर: सत्ता विरोधी लहर के बावजूद छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. एबीपी न्यूज़-लोकनीति सीएसडीएस सर्वे के मुताबिक राज्य में एक बार फिर रमन सिंह की सरकार बनेगी. बीजेपी को 52 तो कांग्रेस को 35 सीटें मिल सकती हैं. छत्तीसगढ़ के एक क्षेत्र (छत्तीसगढ़ साउथ) में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है लेकिन बीजेपी को सरकार बनाने में दिक्कत नहीं हो रही है. यहां पढ़ें क्षेत्रवार सीटों पर कौन-किस पर भारी है.


क्षेत्रवार सीटों का हाल


उत्तर, दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में मध्य छत्तीसगढ़ को छोड़कर कांग्रेस दोनों जगह आगे है, लेकिन मध्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को ऐसी मार पड़ रही है कि बीजेपी सत्ता में एक बार फिर वापसी करती दिख रही है.


छत्तीसगढ़- नॉर्थ- 34 सीटें


इस इलाके में कांटे की टक्कर है, लेकिन बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ती दिख रही है. कांग्रेस 16 से 20 यानी 18 सीटें जीतती दिख रही है, जबकि बीजेपी 14 से 18 यानी 16 सीट जीतती नजर आ रही है. अन्य के खाता खाली पड़ता दिखाई दे रहा है.


छत्तीसगढ़ सेंट्रल- 43 सीटें


यही वह इलाका है जहां बीजेपी जोरदार तरीके से जीत दर्ज करती दिख रही है. 43 में बीजेपी 27 से 33 यानी 30 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस महज़ 9 से 13 यानी 11 सीटों पर सिमट रही है. जेसीसी-बीएसपी गठबंधन को यहां 0 से 3 यानी दो सीटें मिलने का अनुमान है.


छत्तीसगढ़ साउथ- 13 सीटें


इस इलाके में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. दोनों पार्टियों के 5 से 7 यानी 6-6 सीटें जीतने का अनुमान है. अन्य 0 से 2 यानी एक सीट जीत सकती है.