ABP Opinion Poll: क्या केशव प्रसाद मौर्य का जाली टोपी वाला बयान उकसाने वाला है? लोगों के जवाब से रह जाएंगे दंग
ABP News CVoter Survey 2022: एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए कराए गए ताज़ा सर्वे में उत्तर प्रेदश की जनता से सवाल किया कि क्या केशव प्रसाद मौर्य का जाली टोपी वाला बयान उकसाने वाला है?
ABP News CVoter Survey For UP: उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Election) में मतदान के दिन जैसे जैसे करीब आ रहे हैं नेताओं की ओर से एक से बढ़कर एक विवादित बयान सामने आ रहे हैं. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि लाल टोपी सिर पर रहती है और जालीदार टोपी जेब में रहती है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से 'गर्मी शांत' करने की बात कही गई तो जवाब में आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेताओं की चर्बी उतार दो.
लगातार आ रहे इस तरह के बयानों पर एबीपी न्यूज़ सीधे जनता से उनकी राय जान रहा है. एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए कराए गए ताज़ा सर्वे में उत्तर प्रेदश की जनता से सवाल किया कि क्या केशव प्रसाद मौर्य का जाली टोपी वाला बयान उकसाने वाला है? इस पर 56 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया, जबकि 27 फीसदी लोगों ने इसे उकसाने वाला बयान मानने से इंकार किया. 17 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.
केशव प्रसाद मौर्य का जाली टोपी वाला बयान उकसाने वाला है ?
हां-56%
नहीं-27%
पता नहीं-17
क्या बोले थे केशव मौर्य?
मेरठ के सरधना में केशव मौर्य ने कहा था कि ये जो लाल टोपी लगाकर और जालीदार टोपी जेब में रखकर घूमते हैं, उन्हें जवाब देना होगा. उन्होंने इस दौरान कहा कि अखिलेश यादव झूठ बोलेने की ऑटोमैटिक मशीन हैं. अखिलेश झूठे, उनकी पार्टी झूठी और और उनका गठबंधन भी झूठा है. अखिलेश का दिल धक-धक कर रहा है...अपराधियों से उनका रिश्ता है.
आपको बता दें कि हाल ही में सीएम के गर्मी शांत करने वाले बयान पर जब सर्वे में लोगों से सवाल हु था तो इसके जवाब में 36 फीसदी लोगों ने कहा था कि हां सीएम ने सही कहा है. वहीं, 53 फीसदी ने कहा था कि गलत बयान दिया गया. 11 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया था.
यूपी में कब-कब है वोटिंग?
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, दूसरा में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीसरा चरण में 20 चौथा चरण 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च के यूपी समेत सभी राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.