ABP CVoter Survey Assembly Election 2022 : पांच राज्यों का चुनावी बिगुल बज चुका है. देश में अगले महीने से चुनावी सीजन शुरू हो जाएगा. 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. लेकिन चुनावी हवा किस ओर बह रही है. लोग किसे वोटों की सौगात देने का मन बना रहे हैं, यही जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल कराया है, जिसमें लोगों से राय ली गई.
5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.
जब एबीपी न्यूज सी वोटर के साथ पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पहुंचा तो कई चौंकाने वाले आंकड़े ओपिनियन पोल में सामने आए. मणिपुर में 60 विधानसभा सीट हैं. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. सर्वे में सामने आया कि 35 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिल सकते हैं. कांग्रेस को 33 फीसदी वोट मिल सकते हैं. एनपीएफ को 11 और अन्य को 21 प्रतिशत वोट सकते हैं. बात अगर सीटों की करें तो 60 में से 23-27 सीट बीजेपी को मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस 22-26 सीटें जीत सकती है. एनपीएफ को 2-6 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. जबकि 5-9 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
किस राज्य में कब-कब वोटिंग
यूपी में 10 फरवरी से 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. दूसरा चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा. तीसरा चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 23 फरवरी को चौथा चरण में मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 27 फरवरी को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होगी. छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. वहीं दूसरी तरफ पंजाब में एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. गोवा में भी एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. तो वहीं उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी.