ABP Opinion Poll: Goa के सियासी समंदर का कौन बनेगा सरताज? सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े
ABP C Voter Survey: देश के पांच चुनावी राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 10 मार्च को पता चल जाएगा कि किस राज्य में कौन सरकार बना रहा है.
![ABP Opinion Poll: Goa के सियासी समंदर का कौन बनेगा सरताज? सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े ABP News CVoter Survey January Opinion Poll Goa Elections 2022 Vote Share Seat Sharing Kaun KBM BJP Congress UPA ABP Opinion Poll: Goa के सियासी समंदर का कौन बनेगा सरताज? सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/4da172b2eb1d30f2044cc65515cc89bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP CVoter Survey Assembly Election 2022 : देश के पांच चुनावी राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 10 मार्च को पता चल जाएगा कि किस राज्य में कौन सरकार बना रहा है. लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल किया, जिसमें लोगों से राय ली गई. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.
इस बार उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर के अलावा जिस राज्य में चुनाव होने हैं, उसमें गोवा भी शामिल है. गोवा में 40 विधानसभा सीट हैं. क्षेत्रफल के लिहाज से भले ही यह देश का सबसे छोटा राज्य हो लेकिन यहां की सियासत में हलचलें बड़ी दिख रही हैं. एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में सामने आया कि बीजेपी को 32 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. जबकि कांग्रेस को 20 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 22 प्रतिशत वोट हासिल हो सकते हैं. महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) गठबंधन को 8 प्रतिशत और अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
वहीं अगर सीटों की बात की जाए तो बीजेपी को 19-23 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 4-8 सीट से संतोष करना पड़ सकता है. समुद्री राज्य में पहुंची आप को 5-9 सीट हासिल हो सकती हैं. एमजीपी गठबंधन को 2-6 सीट मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 0-4 सीटें हासिल हो सकती हैं.
किस राज्य में कब पड़ेंगे वोट
यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं मणिपुर में दो, गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में सिर्फ एक ही चरण में मतदान होगा. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा. इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी के साथ ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग होगी. इन तीन राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होगी. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)