ABP Opinion Poll: पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा फायदा किससे, चन्नी या सिद्धू? लोगों ने दिया हैरान करने वाला जवाब
ABP CVoter Survey for Punjab Election 2022: राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान एलान कर दिया कि पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के ही चेहरे पर कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी.
![ABP Opinion Poll: पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा फायदा किससे, चन्नी या सिद्धू? लोगों ने दिया हैरान करने वाला जवाब ABP News CVoter Survey January Punjab Election 2022 Charanjit singh channi navjot singh sidhu Opinion Polls ABP Opinion Poll: पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा फायदा किससे, चन्नी या सिद्धू? लोगों ने दिया हैरान करने वाला जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/161710eb97951c28eb59f45c67b63fd4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP CVoter Survey: पंजाब में इस बार कांग्रेस पार्टी ने अपने सीएम चेहरे का एलान चुनावी नतीजों से पहले ही कर दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच सीएम चेहरा बनने के लिए लंबी दौड़ हुई, लेकिन बाज़ी आखिर में वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने मारी. रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लुधियाना में एक रैली के दौरान ऐलान कर दिया कि पंजाब में चन्नी के ही चेहरे पर कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा फायदा किससे है? चन्नी या फिर सिद्धू?
इस सवाल का जवाब एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए ढूंढने की कोशिश की. सी वोटर के सर्वे में पंजाब की जनता से सवाल किया गया कि वहां कांग्रेस को इन दोनों नेताओं में से किससे ज्यादा फायदा होगा? इस पर सर्वे में शामिल पंजाब के 44 फीसदी लोगों ने कहा कि कांग्रेस को चन्नी से ज्यादा फायदा होगा. 17 फीसदी लोगों का मानना है कि सिद्धू कांग्रेस के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं. 39 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.
पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा फायदा किससे ?
चन्नी-44%
सिद्धू-17%
पता नहीं-39%
चन्नी के नाम का एलान कर क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने डिजिटल तरीके से एक रैली को संबोधित करते हुए यह घोषणा की थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था, ‘‘पंजाब के लोगों ने कहा कि हमें गरीब घर से मुख्यमंत्री की जरूरत है.’’ पार्टी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया और एक स्वचालित कॉल सिस्टम के माध्यम से जनता की राय भी मांगी थी कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए.
चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार बनाने का बाद आया नवजोत सिद्धू का पहला बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)