Punjab Poll Of Polls: पंजाब के पोल ऑफ पोल्स में किसी पार्टी को नहीं मिल रहा बहुमत, जानें क्या हैं फाइनल आंकड़े
ABP CVoter Punjab Election Survey 2022: सियासी समर है ऐसे में तमाम न्यूज़ चैनल और सर्वे करने वाली एजेंसियां लोगों का मूड जानने की कोशिश कर रही हैं. जानिए किस पार्टी की सरकार बनती दिख रही है.
ABP CVoter Punjab Election Survey 2022: पंजाब के सियासी रण में इस बार दो या तीन नहीं बल्कि पांच बड़ी टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच भले ही सर्वे में कड़ा मुकाबला नज़र आ रहा हो, लेकिन सियासी मैदान में इस बार अकाली-बीएसपी गठबंधन, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी और बीजेपी का गठबंधन और इन सब के अलावा किसानों का एक धड़ा भी है, जो ताल ठोक रहा है. ऐसे में बहुमत तक कौन सी पार्टी पहुंचेगी और कौन किंगमेकर की भूमिका निभाएगा ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है.
सियासी समर है ऐसे में तमाम न्यूज़ चैनल और सर्वे करने वाली एजेंसियां लोगों का मूड जानने की कोशिश कर रही हैं. एबीपी न्यूज़ भी लगातार पंजाब में लोगों की सियासी नब्ज़ टटोल रहा है. इस बीच हम आपके लिए पंजाब के महापोल यानी पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े लेकर आए हैं.
कई ओपिनियन पोल्स पर नज़र डालने से साफ है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता के सबसे नज़दीक दिखाई दे रही है, हालांकि दो सर्वे को छोड़कर पार्टी को कोई भी बहुमत नहीं दे रहा. बात कांग्रेस की करें तो उसे भी केवल डीबी लाइव (देशबंधु लाइव) के सर्वे में ही सत्ता हासिल होती दिख रही है. डीबी लाइव के सर्वे में कांग्रेस 62 से 64 सीटें जीत रही है, जबकि इंडिया अहेड- ईटीजी के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 59-64 सीटें और इंडिया न्यूज़ के सर्वे में 58-65 सीटें मिलती दिख रही हैं.
पंजाब का महापोल
कुल सीट- 117
कांग्रेस - आप- अकाली- बीजेपी
C Voter- 37-43 52-58 17-23 1-3
Zee-डिजाइन बॉक्स्ड 35-38 36-39 32-35 4-7
Republic P-MARQ- 42-48 50-56 13-17 1-3
Polstrat NewsX - 40-45 47-52 22-26 1-2
India Ahead-ETG- 40-44 59-64 8-11 1-2
DB Live- 62-64 34-36 12-14 2-4
Time now- VETO 41-47 54-58 11-15 1-3
India News- जन की बात 32-42 58-65 15-18 1-2
-------------------------------------------------
Poll of Polls- 41-46 49-53 16-20 1-3
Republic Day 2022: राजपथ बना 'शक्तिपथ', जमीन से आसमान तक दिखी भारत के सैन्य और संस्कृति की झलक