ABP CVoter Survey: उत्तर प्रदेश चुनाव में चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में गठबंधन नहीं हो सका है. काफी दिनों तक दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई, लेकिन अंत में बात नहीं बन सकी. गठबंधन पर बात नहीं बनने के बाद चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें दलितों की जरूरत नहीं है. 


इस बार यूपी चुनाव में अखिलेश यादव ने छोटे दलों के साथ गठबंधन पर ज़ोर दिया, लेकिन चंद्रशेखर की पार्टी से गठबंधन नहीं किया. ऐसे में लगातार यूपी में सर्वे कर जनता की नब्ज़ टटोल रहे एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने इस सवाल को भी जनता से किया. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि चंद्रशेखर से गठबंधन नहीं करने के अखिलेश के फैसले को कैसे देखते हैं? इस पर 42 फीसदी लोगों ने कहा कि अखिलेश का फैसला सही है, जबकि 33 फीसदी लोगों ने कहा फैसला गलत है. वहीं 25 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.


चंद्रशेखर से गठबंधन नहीं करने के अखिलेश के फैसले को कैसे देखते हैं ?


सही- 42%
गलत- 33%
पता नहीं- 25%


गठबंधन नहीं होने पर क्या बोले थे चंद्रशेखर?


प्रेस कॉन्फेंस में चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि, "अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है. महीने भर से हमारी समाजवादी पार्टी के साथ चर्चा चल रही थी. मैने कल अखिलेश से मुलाकात की. लेकिन 2 महीने बाद कल अपमानित किया वो दुखद है."


UP Election: क्यों यूपी चुनाव में बीजेपी के लिए दूसरे चरण की ये 55 सीटें हैं बड़ा 'सिरदर्द', ये है वजह


UP Election 2022: समाजवादी पेंशन का ऐलान, अपर्णा यादव पर जवाब और चुनाव लड़ने पर भी बोले अखिलेश यादव - 10 बड़ी बातें