ABP Opinion Poll: पश्चिमी यूपी में सबसे बड़ा मुद्दा क्या, कैराना या किसान? लोगों के हैरान करने वाले जवाब में हुआ बड़ा खुलासा
ABP CVoter Survey for UP Election 2022: पश्चिमी यूपी पर हर किसी की निगाहें जमी हुई हैं. ऐसे में ये अहम है कि यहां के लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है. जानें सर्वे में क्या निकला.
Uttar Pradesh Election 2022 Survey: उत्तर प्रदेश में इन दिनों पश्चिमी यूपी के वोटरों पर हर पार्टी की खास नज़र है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी में वोट डाले जाएंगे. हाल ही में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करीब 250 जाट नेताओं से मुलाकात कर वोट देने की अपील की और साथ इशारों में जयंत चौधरी को बीजेपी में आने का न्योता भी दिया. हालांकि आरएलडी के मुखिया ने फौरन ही पलटवार करते हुए बीजेपी पर ही निशाना साध दिया.
ऐसे में जब सभी की पश्चिमी यूपी पर निगाहें हैं तो एक सवाल बड़ा हो जाता है कि यहां सबसे बड़ा मुद्दा क्या है. इस बड़े सवाल का जवाब एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए तलाश करने की कोशिश की है. सर्वे में यूपी की जनात से पूछा गया कि पश्चिमी यूपी में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है ? इस पर 21 फीसदी लोगों ने कैराना को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. इसके अलावा 48 फीसदी लोगों ने कहा कि यहां किसान सबसे बड़ा मुद्दा है, जबकि 31 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.
पश्चिमी यूपी में सबसे बड़ा मुद्दा क्या ?
कैराना - 21%
किसान - 48%
पता नहीं - 31%
किसान आंदोलन की वजह से पश्चिमी यूपी अहम हो जाता है. यहां बड़ी संख्या में किसान वोटर हैं. इसके अलावा कैराना में कथित पलायन के मुद्दे को लेकर भी फिर राजनीति हो रही है, ऐसे में ये देखना होगा कि आने वाले दिनों में जब वोटिंग होगी तो जनता किन मुद्दों पर अपना मतदान करेगी.