ABP Opinion Poll: पश्चिमी UP और पूर्वांचल में कौन किस पर भारी? सर्वे में अखिलेश यादव की SP को मिली बढ़त, जानें BJP का हाल
ABP CVoter Survey 2022: एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने जो ताज़ा सर्वे किया है उसमें पश्चिमी यूपी की जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की गई है.
ABP CVoter Survey for UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. दलों के बीच गठबंधन हो चुके हैं, टिकट बंट चुके हैं. तमाम पार्टियां अब पहले चरण के चुनाव के लिए ज़ोर शोर से प्रचार में जुटी हैं. 10 मार्च को मालूम चल जाएगा कि देश के सबसे बड़े सूबे में किसकी सरकार बनेगी. लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़ सी वोटर के साथ मिलकर आपक लिए उत्तर प्रदेश की जनता के मन में क्या है उसकी जानकारी लेकर आया है.
एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने जो ताज़ा सर्वे किया है उसमें हमने पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल की जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. पश्चिमी यूपी रीजन में ताज़ा सर्वे में बीजेपी ने बढ़ता हासिल की हुई है, जबकि समाजवादी पार्टी उसे कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही है. पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार बीएसपी और कांग्रेस का वोट फीसदी घटा है.
पश्चिमी यूपी रीजन
कुल सीट 136
Cvoter का सर्वे
BJP+ 43%
SP+ 36%
BSP 14%
कांग्रेस 5%
अन्य 2%
पश्चिमी यूपी रीजन
कुल सीट 136
Cvoter का सर्वे
22 जनवरी आज
BJP+ 41% 43%
SP+ 33% 36 %
BSP 15% 14%
कांग्रेस 7 % 5%
अन्य 4% 2%
पूर्वांचल रीजन
कुल सीट 130
Cvoter का सर्वे
BJP+ 41%
SP+ 35%
BSP 12%
कांग्रेस 7%
अन्य 5%
नोट: यूपी में पहले चरण के चुनाव का नामांकन हो चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रही हैं. सात फेज में यूपी में वोट डाले जाएंगे. पहले दौर की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. सीएम योगी गोरखपुर से लड़ेंगे तो अखिलेश यादव का मैनपुरी की करहल से लड़ना तय हो गया है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे कर लोगों का मूड जाना है. ये ताज़ा सर्वे 21 से 27 जनवरी के बीच किया गया है जिसमें 15 हजार 56 लोगों से बात की गई है.