Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार (4 जून) को सामने आ रहे हैं. चुनावी रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि, एनडीए के घटक दलों के साथ गठबंधन सरकार बनने की संभावना है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान abp न्यूज ने राहुल गांधी से केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर एक्सक्लूसिव सवाल पूछा.
इस सवाल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'सरकार बनाएंगे या नहीं, इसका जवाब कल दूंगा.' उन्होंने कहा कि हम इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ बुधवार (5 जून) को बैठक करेंगे और चर्चा करेंगे. राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट पर जीत के बाद वोटरों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.
'कांग्रेस ने देश को दिखाया रास्ता'
राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि जब कांग्रेस का खाता बंद हुआ तो मुझे लगा कि जनता अपने संविधान के लिए लड़ेगी. ये सच साबित हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को साफ तौर पर रास्ता दिखाया है. यह चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी ने किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ा, यह चुनाव हमने संविधान को बचाने के लिए लड़ा. उन्होंने कहा कि देश ने साफ कह दिया है कि हम मोदी और शाह को नहीं चाहते. हम वादे पूरे करेंगे.
'INDIA के साथ आई वंचित और गरीब आबादी'
उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है. देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी. गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. नियम के मुताबिक उन्हें एक सीट छोड़नी होगी. देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से संसद जाते हैं या फिर वायनाड सीट से.
ये भी पढ़ें: