नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आ रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक 542 सीटों में से एनडीए के खाते में 277 सीटें, यूपीए के खाते में 130 सीटें और अन्य के खाते में 135 सीटें जाने का अनुमान है. साल 2014 में देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए के खाते में 336 और यूपीए के खाते में 60 सीटें गई थीं. इसमें से बीजेपी को 282 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.


मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट भोपाल की बात करें तो यहां से बीजेपी के लिए खुशखबरी है. एग्जिट पोल के मुताबिक साध्वी प्रज्ञा भोपाल से जीत सकती हैं. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का मुकाबला पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से है. बीजेपी की ओर से साध्वी प्रज्ञा को मैदान में उतारते ही ये सीट चर्चा में आ गई थी. इसके बाद साध्वी प्रज्ञा के लगातार विवादित बयानों के कारण भी यह सीट सभी की नजर में बनी रही. फिलहाल एग्जिट पोल की माने तो साध्वी प्रज्ञा संसद पहुंच सकती हैं.


मध्य प्रदेश के लिए क्या कहता है एग्जिट पोल?
एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की झोली में 07 सीटें जा सकती हैं. सीटों की संख्या के हिसाब से मध्य प्रदेश, देश का 7वां सबसे बड़ा राज्य है. सीटों की संख्या के हिसाब से मध्य प्रदेश, देश का 7वां सबसे बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव 2014 में मोदी लहर का प्रभाव एमपी में भी देखने को मिला था. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 27 सीटों पर जबकि कांग्रेस ने 2 सीटों पर चुनाव जीता.