नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आ रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक 542 सीटों में से एनडीए के खाते में 277 सीटें, यूपीए के खाते में 130 सीटें और अन्य के खाते में 135 सीटें जाने का अनुमान है. साल 2014 में देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए के खाते में 336 और यूपीए के खाते में 60 सीटें गई थीं. इसमें से बीजेपी को 282 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.


गुजरात की गांधीनगर सीट की बात करें तो यहां से मैदान में खुद बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अध्यक्ष अमित शाह किस्मत आजमा रहे हैं. एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के मुताबिक अमित शाह जीत रहे हैं. बता दें कि अमित शाह से पहले इस सीट से साल 1998 से लगातार बीजेपी के संस्थापक सदस्य और दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी जीतते रहे हैं. अमित शाह फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं.


क्या कहता है गुजरात का एग्जिट पोल?
गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात से बीजेपी के लिए बड़ी खबर आई है. यहां 2014 के चुनाव में बीजेपी को सभी 26 सीटों पर जीत मिली थी तो इस बार पार्टी को 24 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. इसके अलावा कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. 2014 के नतीजों पर नजर डालें तो बीजेपी ने राज्य की सभी 26 सीटें अपनी झोली में डाली थीं.