#ABPExitPoll2019 महाराष्ट्र: गडकरी के खाते में आ सकती है जीत, उर्मिला मातोंडकर और प्रिया दत्त की सीट पर कांटे की टक्कर
Exit Polls 2019: महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 34 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है और कांग्रेस-एनीसीपी गठबंधन के खाते में 14 सीटें जाती दिख रही हैं.
नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में खराब प्रदर्शन के बावजूद बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आ रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक 542 सीटों में से एनडीए के खाते में 277 सीटें, यूपीए के खाते में 130 सीटें और अन्य के खाते में 135 सीटें जाने का अनुमान है. साल 2014 में देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए के खाते में 336 और यूपीए के खाते में 60 सीटें गई थीं. इसमें से बीजेपी को 282 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.
महाराष्ट्र की वीआईपी सीटों के लिए क्या कहता है एग्जिट पोल? मुंबई की वीआईपी सीटों की बात करें तो यहां से कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आ सकते हैं. एबीपी न्यूज़ नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जीत सकते हैं. वहीं फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर की बीजेपी के गोपाल शेट्टी के साथ कांटे की टक्कर है.
एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के मुताबिक मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट की बात करें तो कांग्रेस नेता संजय निरुपम और शिवसेना के मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर के बीच कांटे का मुकाबला है. महाराष्ट्र की एक और वीआईपी सीट मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त और बीजेपी की युवा मोर्चा अध्यक्ष पूनम महाजन के साथ कांटे की टक्कर नजर आ रही है.
क्या कहता है महाराष्ट्र का एग्जिट पोल? महाराष्ट्र में भी बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक फायदा होता नहीं दिख रहा है. यहां कुल 48 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 34 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है और कांग्रेस-एनीसीपी गठबंधन के खाते में 14 सीटें जाती दिख रही हैं. 2014 के नतीजों पर नजर डालें तो बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18, एनसीपी ने 4, कांग्रेस ने 2 और स्वाभिमानी पक्ष ने एक सीट पर कब्जा जमाया था. बता दें कि 2014 में शिवसेना ने बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ा था वहीं 2019 में दोनों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है.