#ABPExitPoll2019: पुरी में बीजेपी के संबित पात्रा को मिल रही है कांटे की टक्कर
एग्जिट पोल के मुताबिक ओडिशा में बीजेपी सेंध लगाती नजर आ रही है. बीजेपी को नौ सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल की सीटें कम हो रही है और आंकड़ा 12 पर पहुंच गया है.
नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आ रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक 542 सीटों में से एनडीए के खाते में 277 सीटें, यूपीए के खाते में 130 सीटें और अन्य के खाते में 135 सीटें जाने का अनुमान है. साल 2014 में देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए के खाते में 336 और यूपीए के खाते में 60 सीटें गई थीं. इसमें से बीजेपी को 282 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.
भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी की बात करें तो पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी के बहुत चर्चित प्रवक्ता संबित पात्रा मैदान में हैं. एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक संबिक पात्रा को कांटे की टक्कर मिल रही है. पुरी सीट पर प्रवक्ता बनाम प्रवक्ता का मुकाबला है. संबित पात्रा के सामने बीजेडी के पिनाकी मिश्रा हैं. 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो पिनाकी मिश्रा को 5 लाख 23 हजार 161 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के सुचित्रा मोहंती को 2 लाख 89 हजार 800 वोट मिले. बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी.
ओडिशा के लिए क्या कहता है एग्जिट पोल? एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक ओडिशा में बीजेपी सेंध लगाती नजर आ रही है. बीजेपी को नौ सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल की सीटें कम हो रही है और आंकड़ा 12 पर पहुंच गया है. एक्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को आठ सीटों का फायदा हो रहा है तो वहीं बीजेडी को आठ सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है.