कर्नाटक चुनाव सर्वे: बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी, जनता ने कहा- कांग्रेस विकास में बेहतर
कर्नाटक चुनाव सर्वे: भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस दूसरे और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) तीसरे नंबर पर है. 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी सबसे भ्रष्ट है. वहीं 41 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को और 4 प्रतिशत लोगों ने जेडीएस को भ्रष्ट करार दिया.
![कर्नाटक चुनाव सर्वे: बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी, जनता ने कहा- कांग्रेस विकास में बेहतर ABP News Lokniti CSDS karnataka election 2018 opinion poll survey claiming BJP most corrupt party then Congress कर्नाटक चुनाव सर्वे: बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी, जनता ने कहा- कांग्रेस विकास में बेहतर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/07121641/11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले लोकनीति-सीएसडीएस और एबीपी न्यूज के सर्वे में सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है. लोगों ने बीजेपी को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताते हुए कांग्रेस को विकास में बेहतर बताया है. भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस दूसरे और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) तीसरे नंबर पर है. 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी सबसे भ्रष्ट है. वहीं 41 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को और 4 प्रतिशत लोगों ने जेडीएस को भ्रष्ट करार दिया.
विकास में कौन बेहतर? विकास के पैमाने पर कांग्रेस खरी उतरी है. कर्नाटक के 38 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कांग्रेस विकास में बेहतर है. वहीं 32 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को और 24 प्रतिशत लोगों ने विकास के मामले में जेडीएस को अच्छा बताया.
कर्नाटक चुनाव ओपिनियन पोल LIVE UPDATES: कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन बहुमत से दूर
गांव के वोटर किसके साथ? लोकनीति-सीएसडीएस और एबीपी न्यूज के सर्वे में गांव के वोटर कांग्रेस के साथ दिख रहे हैं. गांव के 39 प्रतिशत लोग सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ हैं. वहीं 32 प्रतिशत वोटरों ने बीजेपी को वोट देने की बात कही. वहीं तीसरी सबसे बड़ी पार्टी जेडीएस पर 23 प्रतिशत लोगों ने भरोसा जताया.
कर्नाटक चुनाव ओपिनियन पोल: केंद्र की सरकार के लिए खुशखबरी लेकिन कर्नाटक में लग सकता है झटका
छोटे शहर के वोटर किसके साथ ? छोटे शहरों की बात करें तो 38 प्रतिशत वोटर ने कहा कि वह बीजेपी के साथ है. वहीं 36 प्रतिशत वोटर ने कांग्रेस के हाथ पर बटन दबाने की बात कही. वहीं 20 प्रतिशत लोगों ने देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस को वोट देने की बात कही.
कैसे हुआ सर्वे? आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं नतीजों की घोषणा 15 मई को की जाएगी. उससे पहले कर्नाटक के फाइनल ओपिनियन पोल के जरिये एबीपी न्यूज ने CSDS-लोकनीति के साथ कर्नाटक का मूड जानने की कोशिश की है. ये सर्वे 27 अप्रैल से 3 मई के बीच किया गया. 56 विधानसभा सीटों की 224 बूथों पर जाकर 4929 लोगों की राय ली गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)