लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी गलियारे में हलचल तेज है. राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करती नज़र आ रही हैं. देश का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने एजेंसी नीलसन के साथ मिलकर सर्वे महाराष्ट्र की 48 सीटों का सर्वे किया है. इस सर्वे में जो नतीजे सामने आए हैं वो एनडीए की नींद उड़ा सकते हैं. महाराष्ट्र में एनडीए को 5 सीटों पर नुकसान हो रहा है. वहीं इस सर्वे से यूपीए को थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि उसे पांच सीटों पर फायदा होता दिख रहा है.


किसे मिलेंगी कितनी सीटें


एबीपी न्यूज़-नीलसन सर्वे के मुताबिक 48 लोकसभा सीटों में से 37 सीटों पर एनडीए को जीत मिल सकती है. यूपीए के खाते में 11 सीटें जाती दिख रही हैं.



VIP सीटों का सर्वे


वीआईपी सीटों की बात करें तो नागपुर सीट से नितिन गडकरी जीत सकते हैं. वहीं सुशील शिंदे सोलापुर सीट से हारते दिख रहे हैं. सर्वे के मुताबिक अनंत गीते भी अपनी सीट गवां सकते हैं.


इन 37 सीटों पर एनडीए को मिल सकती है जीत-


मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई साउथ, ठाणे, पालघर, कल्याण, नागपुर, बीड, पुणे, सोलापुर, धुले, जलगांव, रावेर, बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, भंडारा गोदिया, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, यवतमान, जालना, औरंगाबाद, डिंडोरी, नासिक, मावल, शिरुर, अहमदनगर, शिरडी, उस्मानाबाद, लातूर, सांगली, रत्नागिरी सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर



इन 11 सीटों पर यूपीए को मिल सकती है जीत-


नंदूरबार, रामटेक, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, भिवंडी, रायगड़, बारामती, माढा, सातारा, हाठकांगले सीट


VIDEO: अब तक 8 राज्यों की 126 सीटों पर 2014 के मुकाबले बीजेपी को नुकसान ? देखिए सर्वे का ये बड़ा आंकड़ा


किसे फायदा, किसे नुकसान 


एबीपी न्यूज़ पर दिखाए गए अब तक के सर्वे के मुताबिक 8 राज्यों की कुल 126 सीटों में 84 पर एनडीए को जीत मिल सकती है. यूपीए के खाते में 40 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं अन्य को 2 सीटों पर जीत मिल सकती है. सर्वे के मुताबिक 2014 के मुकाबले इन 126 सीटों में से 20 सीटों पर एनडीए को नुकसान हो रहा है. यूपीए को 27 सीटों पर फायदा होता दिख रहा है.



महाराष्ट्र की हर सीट के लिए किये गए इस सर्वे में 12 हजार 78 लोगों की राय ली गई है. नीलसन ने ये सर्वे 15 से 22 मार्च के बीच किया है.


2014 के नतीजे


पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एनडीए को 41 सीटों पर जीत मिली थी जिसमें से बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं यूपीए के खाते में 6 सीटें आईं थीं जिसमें से चार एनसीपी और दो कांग्रेस ने जीती थीं. वहीं एक सीट अन्य के खाते में गई थी.



कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी


महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हैं, वहीं कांग्रेस का एनसीपी से गठबंधन है. 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा हो चुका है और उम्मीदवारों को घोषणा भी शुरु हो चुकी है. इस बार 24 सीटों पर कांग्रेस और 20 सीटों पर शरद पवार की एनसीपी चुनाव लड़ेगी. वहीं 25 सीटों पर बीजेपी और 23 सीटों पर शिवसेना अपने उम्मीदवार उतारेगी.



महाराष्ट्र में चार चरणों में चुनाव होंगे


पहला चरण, 11 अप्रैल- वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
दूसरा चरण, 18 अप्रैल- बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल- जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगड, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढा, सांगली, सात, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले.
चौथा चरण, 29 अप्रैल- नंदुरबार, धुले, दिंडोरी, नाशिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी.


आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरु होकर 23 मई को खत्म होगा. 29 को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.