दक्षिण भारत का सर्वे: लोकसभा चुनाव में NDA से बहुत आगे है UPA, जानें किसको कितनी सीटें
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक दक्षिण भारत में एनडीए की इस बार भी नो एंट्री है. एनडीए को दक्षिण भारत में सिर्फ 14 सीटें मिलने का अनुमान है.
नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र दक्षिण भारत से बीजेपी नीत एनडीए के लिए बहुत बुरी खबर आई है. एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक दक्षिण भारत में एनडीए की इस बार भी नो एंट्री है. यहां कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल की 129 लोकसभा सीटों में एनडीए को सिर्फ 14 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस नीत यूपीए को 69 सीटें और अन्य को 46 सीटें मिलने की उम्मीद है.
कर्नाटक में कांटे की टक्कर
वहीं, अगर सिर्फ कर्नाटक की बात करें तो राज्य की 28 लोकसभा सीटों में एनडीए और यूपीए के बीच कांटे की टक्कर है. कर्नाटक में एनडीए को भी 14 और यूपीए को 14 सीटें मिलने का अनुमान है.
कर्नाटक में सियासी उथल-पुथल
बता दें कि कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के समर्थन से कांग्रेस की सरकार है. यहां की राजनीति में सियासी उथल-पुथल बनी हुई है. जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन यहां बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगा रहा है. वहीं, कांग्रेस के कई विधायक पार्टी से नाराज़ बताए जा रहे हैं. हाल ही में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन से दो निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया था. अब लोकसभा चुनाव में इसका कितना असर पड़ेगा ये कहना मुश्किल है. हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत के इस राज्य से बीजेपी को सबसे ज्यादा 17 सीटें मिली थीं.
कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में क्या हुआ था?
बता दें कर्नाटक में किसी भी दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. राज्य की कुल 224 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 104 विधायक हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 और जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, बसपा, केपीजेपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक हैं. राज्य में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर अपनी सरकार बनाई थी. बसपा के साथ केपीजेपी और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे थे. ज्यादा सीटें मिलने के बावजूद कांग्रेस ने जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया. जिसके बाद से सियासी उथल-पुथल की खबर आती रही है.
बता दें कि ये सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है. इस दौरान 22 हजार तीन सौ नौ लोगों से बातचीत की गई.
यह भी पढ़ें-यूपी: मायावती-अखिलेश के सामने मोदी का जादू फेल होने के संकेत, NDA को 48 सीटों का होगा नुकसान- सर्वे
बिहार: नीतीश की वापसी से NDA बेहद मजबूत, 40 में से 35 सीटें मिलने का अनुमान- सर्वे
गुजरात का सर्वे: लोकसभा चुनाव में UPA से बहुत आगे है NDA, बरकरार रहेगा मोदी का जादू, जानें सीटें
महाराष्ट्र का सर्वे: लोकसभा चुनावों में NDA पर भारी पड़ सकता है UPA, जानें किसको कितनी सीटें
वीडियो देखें-