ABP न्यूज़-सी वोटर सर्वे: बीजेपी चुनाव प्रचारों में तीन तलाक विधेयक का जोर-शोर से प्रचार करती रही है. ये बिल लोकसभा से पास हो गया है लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्यसभा से पास नहीं हो पाया. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस बिल को मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी बताया है. वहीं, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस बिल का समर्थन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में ABP न्यूज़ ने सी वोटर के साथ सर्वे करके ये जानने की कोशिश की है कि इस बिल का समर्थन नहीं करने से 2019 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को फायदा होगा या नुकसान?


49 फीसदी लोगों का मानना, विपक्ष का नुकसान होगा- सर्वे


ABP न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, जब लोगों से पूछा गया कि तीन तलाक बिल को पास कराने के लिए विपक्ष एकजुट नहीं है. लोकसभा चुनाव में विपक्ष को इसका फायदा होगा या नुकसान? ऐसे में 49 फीसदी लोगों का मानना है कि विपक्ष के इस कदम से उसे नुकसान होगा. वहीं, 30.1 फीसदी लोगों ने कहा कि विपक्ष को इससे फायदा मिलेगा. 7.7 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे विपक्ष पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जबकि 13.1 फीसदी लोगों ने कहा कि वह इस मामले पर कुछ नहीं कह सकते.


तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं विपक्षी दल- बीजेपी


बता दें कि तीन तलाक बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक अहम बिल है जिसे वे तमाम रैलियों केंद्र सरकार की उपलब्धि और नारी सशक्तिकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम बताते रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं और वो वोट बैंक बचाने के लिए बिल पास नहीं होने दे रही है.


तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा को रोकने के मकसद से लाया गया मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक, 2018 लोकसभा में पास हो गया है. लेकिन विपक्ष के विरोध के बाद यह विधेयक राज्यसभा में अटक गया है. क्योंकि वहां सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है. अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने तलाक-ए-बिद्दत की प्रथा को असंवैधानिक करार देते हुए सरकार को कानून बनाने को कहा था.


यह भी पढ़ें-


ABP न्यूज़-सी वोटर सर्वे: बहुमत से 39 सीटें दूर रह जाएगा NDA, यूपी में भी BJP की कमर टूटी


राहुल गांधी बोले- प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री का फैसला कई साल पहले लिया जा चुका था


शिवसेना ने फिर की प्रियंका गांधी की तारीफ, कहा- इंदिरा गांधी की तरह 'हुकुम की रानी' साबित होंगी


सामान्य वर्ग आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट ने कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, केंद्र को भेजा नोटिस


वीडियो देखें-