नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव और गांधी परिवार में कौन किस जगह से चुनाव लड़ेगा ये तय हो गया है. लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक चुनाव होंगे. इस बीच ABP न्यूज़ ने नीलसन के साथ मिलकर यूपी का मूड जानने की कोशिश की है. इस सर्वे में यह आंकड़े सामने आए हैं कि गांधी परिवार और मुलायम परिवार से चुनाव लड़ने वाले सभी लोग चुनाव जीत रहे हैं.
मुलायम परिवार से ये हैं चुनाव मैदान में
इस बार के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, आजमगढ़ से अखिलेश यादव, कन्नौज से डिंपल यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव तो वहीं फिरोजाबाद से अक्षय यादव चुनाव लड़ रहे हैं. सर्वे के मुताबिक ये सभी लोग लोकसभा चुनाव जीत सकते हैं. साल 2014 के चुनाव में भी मुलायम परिवार पांच सीटें जीतने में कामयाब हुआ था.
बता दें कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने भी लोकसभा चुनाव में ताल ठोंक दी है. शिवपाल अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट पर भतीजे अक्षय यादव के खिलाफ फिरोजाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन सर्वे में भतीजे अक्षय फिरोजाबाद से बाजी मारते दिख रहे हैं.
गांधी परिवार भी जीत रहा है अपनी सीटें
उत्तर प्रदेश से 2014 की तरह इस बार भी गांधी परिवार से चार लोग चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सुल्तानपुर से मोदी सरकार में मंत्री मेनका गांधी तो वहीं पीलीभीत से वरुण गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. सर्वे में ये सभी नेता अपनी-अपनी सीट पर चुनाव जीतते हुए दिख रहे हैं.
मालूम हो कि मेनका गांधी अभी पीलीभीत से सांसद हैं लेकिन इस बार उनकी सीट बदलकर उन्हें सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है. पीलीभीत से उनके बेटे वरुण गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
ABP-NIELSEN UP Survey: मोदी सरकार के चार मंत्री हार सकते हैं लोकसभा चुनाव
यह भी देखें