शिखर सम्मेलन 2019: जानें- अनुच्छेद 370, राम मंदिर, प्रियंका गांधी और पाकिस्तान पर क्या बोले अमित शाह
शिखर सम्मेलन 2019: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370, राम मंदिर, पाकिस्तान से क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखी.
शिखर सम्मेलन 2019: लोकसभा चुनाव के लिए मैदान सज चुका है. पाकिस्तान के प्रति भारत के रुख का मुद्दा भी चुनाव में अहम रहने वाला है. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पाकिस्तान को जवाब कौन दे सकता है, इस आधार पर देश चुनाव में फैसला करे.
उन्होंने एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कहा, ''किसी भी सरकार के पांच साल के कार्यकाल को उठाकर देख लीजिए, सबसे कम आतंकवाद की घटनाएं 2014 से 2019 के बीच हुई हैं. सबसे ज्यादा आतंकवादी मोदी सरकार में ही मारे गए. आतंकवाद पर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है, हमने दुश्मन देश में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जवाब दिया है. पुलवामा की घटना कब होगी ये तो आतंकवादियों ने तय किया था, लेकिन हमने तय किया है कि जब भी घटना होगी जवाब देंगे.''
शाह ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज तक पुलवामा हमले की निंदा नहीं की. आजतक शहीद हुए जवानों के लिए दो शब्द नहीं कहे, वो क्या नसीहत देते हैं? 26/11 के हमने सबूत दिए, उन्होंने क्या किया?
अनुच्छेद 370 अमित शाह ने कहा, ''हमने धारा 370 का मुद्दा नहीं छोड़ा है, इस मुद्दे पर आम राय नहीं बनी है. 370 और 35A अब भी हमारे एजेंडा में है लेकिन जो माहौल बनाना चाहिए था, वो हम नहीं कर पाए, ये सच है.''
पाकिस्तान से क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान से भारत मैच खेले या नहीं? इस सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''पाकिस्तान से क्रिकेट पर देश की जनता की भावना मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंची है. सरकार जल्द इस पर फैसला लेगी. ये भी रास्ता हो सकता है कि आईसीसी ही पाकिस्तान को खेलने न दे.''
राम मंदिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा, '''हमने राम मंदिर का मुद्दा कभी नहीं टाला. कांग्रेस ने इसको टाला है. कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर का मुद्दा टालने की अपील करते हैं. राम मंदिर उसी जगह पर भव्य बने. यह बीजेपी का संकल्प है. हम राहुल गांधी से अपील करना चाहते हैं कि वह और उनका गठबंधन सहयोगी राम मंदिर चाहते हैं या नहीं?''
कुंभ और पीएम मोदी अमित शाह ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुम्भ के स्वच्छाग्रहियों को कल गले लगाया. आजादी से पहले महात्मा गांधी शौचालय साफ किया करते थे, आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मियों के पैर धोए. स्वच्छता के काम करने वाले ये लोग किसी महात्मा से कम नहीं हैं.''
कुंभ 2019: PM मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी, सफाई कर्मियों के पैर धोए और हाथ से पोछा
मायावती शाह ने कहा कि बीएसपी अध्यक्ष मायावती इस मुगालते से निकल जाएं कि दलित उनके साथ हैं. वो बूथ का महत्व नहीं देखती सिर्फ सीट की कीमत देखती हैं. काउंटिग में बहुत कम दिन बचे हैं, बीजेपी को यूपी में पिछली बार से एक अधिक 74 सीटें मिलेंगी.
राम मंदिर हमने राम मंदिर का मुद्दा कभी नहीं टाला. कांग्रेस ने इसको टाला है. कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर का मुद्दा टालने की अपील करते हैं. राम मंदिर उसी जगह पर भव्य बने. यह बीजेपी का संकल्प है. हम राहुल गांधी से अपील करना चाहते हैं कि वह और उनका गठबंधन सहयोगी राम मंदिर चाहते हैं या नहीं?
उन्होंने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट में जब कोई मामला लंबित है तो उस पर कोई अध्यादेश नहीं लाया जा सकता है. 370 हो, राम मंदिर हो, कॉम सिविल कोड हो ये सब हमारे प्राण से प्रिय मु्द्दे हैं, ये सब होगा, सरकार को थोड़ा समय दीजिए.''
'2019 में मोदी जीतेंगे' बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं देश का मूड देखकर आया हूं, देश की जनता मोदी को एक बार फिर प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का फैसला कर चुकी है. देश को एक मजबूर नहीं, एक मजबूत सरकार चाहिए, और मजबूत सरकार मोदी ही दे सकते हैं.
उन्होंने कहा, ''महागठबंधन के लोग तय करें कि उनका नेता कौन हैं, उनकी नीति क्या है, वो लोग कहते हैं कि उन्हें मजबूर सरकार चाहिए. मेरा मानना है कि देश को 'मजबूत सरकार' की जरूरत है न की मजबूर सरकार की.''
परवेज मुशर्रफ को भारत का खौफ, बोले- हमने एक भी परमाणु बम का इस्तेमाल किया तो भारत हमें खत्म कर देगा
लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के टिकट को लेकर अभी तक कोई विचार नहीं हुआ है. सांसदों को बदलने की बात फैलाकर उन्हें भड़काया जा रहा है. मैं अखबार पढ़ कर सकते में आ जाता हूं कि अमित शाह कौन है, अमित शाह ने 130 सांसदों के टिकट काटने का फैसला लिया है.
प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने 4 चुनावों में पूर्वी यूपी में खूब प्रचार किया. क्या हुआ?
राफेल डील बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राफेल डील पर राहुल गांधी के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी से मैं तीन सवाल पूछता हूं. 1. अनिल अंबानी को कितना फायदा पहुंचाया गया, इससे संबंधित कोई कागजात है?. 2- यूपीए के मुकाबले एनडीए में महंगा डील हुआ, इससे संबंधित कोई कागजात है? 3- आपने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के समय सबूत क्यों नहीं रखे?