ABP Shikhar Sammelan: एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव से राम मंदिर के दर्शन के लिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि जब भगवान बुलाएंगे, तब हम जाएंगे. उन्होंने कहा कि भगवान राम हर जगह हैं. भगवान सब जगह हैं.


अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया कि सपा की ओर से अयोध्या का खूब गुणगान किया जा रहा है, लेकिन बीजेपी के नेता पूछ रहे हैं कि सपा सुप्रीमो राम मंदिर दर्शन करने कब जाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि भगवान जब हमें बुलाएंगे तो हम भागकर दौड़कर चले जाएंगे. 


'हम रणनीति के तहत काम कर रहे हैं'


इस बार उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सपा ही 9 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो अखिलेश यादव ने कहा, "बात सीट की नहीं है, जीत की है. हम अभी भी पुरानी रणनीति पर काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश जीत हासिल करने पर है. इस बारे में कांग्रेस से बात हो गई है."


क्या कांग्रेस के कार्यकर्ता सपा का समर्थन करेंगे इस सवाल के जवाब पर अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सपा का समर्थन करेंगे. उम्मीदवारों की लिस्ट कांग्रेस को भेज दी गई है.  


योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में कहा था कि कटेंगे तो बटेंगे. ये नारा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बीजेपी लगा रही है. इस नारे को लेकर उन्होंने कहा कि ये नारा एक लैब में तैयार किया गया था. इस लैब में उन्होंने इसके लिए एक सही नेता का चुनाव किया था और अब इस नारे को वो जगह-जगह बोल रहे हैं. 


उन्होंने आगे कहा कि ये लोग राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बात करते हैं. लेकिन हाल में ही लखनऊ में कस्टडी के दौरान एक युवक की मौत हो गई. बहराइच में दंगा हो गया. सरकार के पास इन सबका जवाब नहीं है.