ABP SURVEY: लोकसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और पहले चरण का चुनाव होने में 15 से भी कम दिन का समय बचा है. सबके मन में सवाल है कि लोकसभा चुनावों के जरिए केंद्र की सत्ता किसके हाथ लगेगी. इसका जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज देश के हर राज्य में सर्वे करा रहा है.


गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है और यहां 2014 के चुनाव में सभी 26 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और वो गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे.



बीजेपी जीत सकती है 20 सीटें
गांधीनगर और अहमदाबाद की सीटों पर बीजेपी का कब्जा होता हुआ दिखाई दे रहा है. अहमदाबाद ईस्ट और अहमदाबाद वेस्ट सीट पर बीजेपी के जीतने की उम्मीद है. इसके अलावा गांधीनगर सीट जहां से अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं वहां बीजेपी साफ तौर पर जीतती दिख रही है. इन तीन सीटों पर बीजेपी के जीत हासिल करने की उम्मीद है.



एबीपी न्यूज द्वारा स्थानीय पत्रकारों के बीच कराए गए सर्वे के मुताबिक सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, वलसाड, कच्छ, भरूच, भावनगर, बारदोली, खेड़ा, मेहासाणा, पंचमहाल, दाहोद, नवसारी, साबरकांठा, सुरेंद्रनगर सीटों पर बीजेपी के जीतने का अनुमान है.


कांग्रेस जीत सकती है 6 सीटें





इस बार के सर्वे में खास बात ये है कि कांग्रेस पीएम मोदी के गृहराज्य बीजेपी में 6 सीटें जीत सकती हैं. ये 6 सीटें आणंद, बनासकांठा, जूनागढ़, छोटा उदेपुर, अमरेली और पाटण हैं. साफ है कि इस तरह कांग्रेस 2019 के चुनाव में बीजेपी को हैरान कर सकती है और राज्य की 26 में से 6 सीटें जीत सकती है.


कैसे हुआ सर्वे
गुजरात के सर्वे के लिए एबीपी न्यूज ने गुजरात की हर सीट पर वहां के स्थानीय पत्रकारों से बात की है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं और यहां एक चरण में चुनाव होने जा रहा है. गुजरात में 23 अप्रैल को लोकसभा की सभी 26 सीटों पर चुनाव होगा. 23 मई को सभी लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.


अब तक की 9 राज्यों की तस्वीर
इस तरह एबीपी न्यूज ने अब तक 9 राज्यों में सर्वे दिखाया है जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा और जम्मू-कशमीर, महाराष्ट्र और गुजरात का सर्वे शामिल है. इन 9 राज्यों में से महाराष्ट्र का सर्वे नीलसन के जरिए किया गया था और बाकी 8 राज्यों में स्थानीय पत्रकारों द्वारा उनकी राय ली गई है. अब तक का हाल देखें तो 9 राज्यों की 152 सीटों पर सर्वे हो चुका है जिसमें 104 सीटें बीजेपी को जाने की उम्मीद है और कांग्रेस को 46 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. अन्य के खाते में 2 सीटें जाने का अनुमान है.



2014 का हाल देखें तो इन 9 राज्यों की 152 सीटों पर 130 सीटों पर एनडीए, कांग्रेस 13 सीटों पर और अन्य 9 सीटों पर जीते थे. फायदा नुकसान देखें तो इस बार बीजेपी नीत एनडीए को 2014 के मुकाबले 26 सीटों का नुकसान हो रहा है. कांग्रेस को 33 सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है और अन्य को 7 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.



राहुल गांधी की बड़ी घोषणा- सत्ता में आए तो बिजनेस शुरू करने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं


भ्रष्टाचार की बात करने वाले सबसे बड़े भ्रष्टाचारी, धर्म की बात करने वाले सबसे बड़े अधर्मी-प्रियंका गांधी


नागपुरः नितिन गडकरी को हराने के लिए कांग्रेस ला रही है 'डीएमके फॉर्मूला', BJP की है ये जवाबी तैयारी


5 अप्रैल तक दिल्ली के उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर देंगे- मनोज तिवारी


लोकसभा चुनाव: इंदौर से बीजेपी के टिकट की घोषणा से पहले सुमित्रा महाजन ने संभाला मोर्चा