ABP News-C Voter Survey: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग सभी राजनीतिक दलों द्वारा सियासी जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया है. सभी पार्टियां जीत के दावे कर रही हैं लेकिन आखिरकार फैसला जनता को करना है. साल 2014 में देश में 'मोदी लहर' का असर देखने को मिला था लेकिन इस बार का माहौल कुछ और बयां कर रहा है. ऐसे राजनीतिक माहौल में एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर देश की सियासी नब्ज टटोलने की कोशिश की है.
एबीपी न्यूज़-सी-वोटर के सर्वे की 10 बड़ी बातें
1- एनडीए को नुकसान
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर देश में अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो कुछ राज्यों में एनडीए को नुकसान होता दिखाई दे रहा है. सर्वे के मुताबिक 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 233 सीटों पर जीत मिल सकती है. मतलब बहुमत के आंकड़े 272 से एनडीए दूर रह जाएगा.
2- यूपी में बाजी मारेगा महागठबंधन
लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों वाला राज्य उत्तर प्रदेश है और यहां से जो पार्टी ज्यादा सीटें जीतती है उसे केंद्र की सरकार में आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. इसी बीच कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतारकर बड़ा दांव चल दिया है. यूपी में कुल 80 सीटें हैं और एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वे के मुताबिक आज यहां चुनाव होते हैं तो यूपीए चार सीटों पर सिमट जाएगा वहीं 2014 में बड़ा कमाल करने वाला एनडीए को भारी नुकसान होगा और वह 25 सीटों (बीजेपी 24 +अपना दल 1) पर रुक जाएगा. वहीं, अखिलेश-मायावती का महागठंबधन 51 सीटें जीत सकता है. सर्वे के मुताबिक एनडीए को इस बार 48 सीटों का नुकसान हो रहा है.
3- यूपीए को बढ़त
सर्वे के मुताबिक 543 लोकसभा सीटों में से यूपीए 167 सीटों पर अपना परचम लहराएगा और अन्य दलों को 143 सीटें मिलने की उम्मीद है. यानि कोई भी दल या गठबंधन बहुमत के जादुई आंकड़े 272 को छूने या पार करने की स्थिति में नहीं हैं. यूपीए के पहले से बेहतर प्रदर्शन करने के अनुमान हैं, लेकिन सत्ता की दौड़ में काफी पीछे रह जाएगी.
4- किसको कितना वोट शेयर?
वोट शेयर की बात करें तो 543 लोकसभा सीटों पर एनडीए को यूपीए से मात्र 6 फीसदी वोट ही ज्यादा मिल रहे हैं. सर्वे में एनडीए को 38 फीसदी, यूपीए को 32 फीसदी और अन्य को 30 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
5- खाता भी नहीं खोल पाएगी AAP-सर्वे
लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कोई भी किरदार अदा कर पाने में नाकाम होगी. एबीपी न्यूज़- सी वोटर के सर्वे के मुताबिक न दिल्ली, न पंजाब, दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की बड़ी दुर्गति होने वाली है. दोनों राज्यों में पार्टी अपना खाता नहीं खोल पाएगी.
6- जिन राज्यों में बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप, वहां कमजोर पड़ रही है लहर
एबीपी न्यूज-सी-वोटर के सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका उन राज्यों में लग रहा है जहां 2014 के चुनाव में उसने क्लीन स्वीप (राज्य की सारी सीटें जीती थी) किया था. इन राज्यों में नरेंद्र मोदी का गढ़ कहा जाने वाला गुजरात (26 सीटें) और राजस्थान (25 सीटें) शामिल है. 2014 में बीजेपी ने इन राज्यों की सभी 51 सीटों पर कब्जा किया था. बता दें कि इस बार राजस्थान की 25 सीटों में से एनडीए के खाते में 18 तो यूपीए के खाते में 7 सीटें जा सकती है. तो वहीं गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में एनडीए को 24 और यूपीए को दो सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
7- यूपी में NDA को बड़ा नुकसान
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी में बीजेपी ने अकेले 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं इसकी सहयोगी पार्टी अपना दल ने दो सीटों पर चुनाव जीता था. यानी एनडीए ने कुल 73 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन ताजा सर्वे की मानें तो अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो 71 सीटें जीतने वाली बीजेपी को महज 24 सीटें, वहीं अपना दल को एक सीट मिल रही है. दोनों को मिला दें तो ये आंकड़ा 25 सीटों का है. इस तरह से एनडीए को 2014 के मुकाबले 46 सीटों को नुकसान हो रहा है.
8- विधानसभा में जीत के बाद भी MP, राजस्थान में कांग्रेस पिछड़ी, छत्तीसगढ़ में बढ़त
एमपी और राजस्थान में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जीत का कोई बड़ा फायदा होता नहीं दिख रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता केंद्र में मोदी सरकार को फिर से सत्ता सौंपना चाहती है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, यहां बीजेपी नीत एनडीए को 23 सीटें और यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं. तो वहीं राजस्थान कुल 25 सीटों में बीजेपी नीत एनडीए को 18 सीटें और कांग्रेस नीत यूपीए को 7 सीटें मिल सकती हैं.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों का काफी फायदा होता दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक राज्य की जनता इस बार कांग्रेस पार्टी को 6 सीटें दे सकती है. वहीं 5 सीटों के नुकसान के साथ बीजेपी 5 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट पर कब्जा किया था.
9- इन राज्यों में बीजेपी को बढ़त
बीजेपी को पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में काफी फायदा होता दिख रहा है. असम की बात करें तो यहां की 14 सीटों में से एनडीए को 6 सीटें मिल सकती है. 21 लोकसभा सीटों वाले ओडिशा में बीजेपी को 12 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी 7 सीटों पर कब्जा कर सकती है.
10- इन राज्यों में कांग्रेस को बढ़त
एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में यूपीए इस बार बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. महाराष्ट्र में शिवसेना एनडीए के साथ और एनसीपी यूपीए के साथ चुनाव लड़े तो एनडीए के हिस्से 20 तो यूपीए के हिस्से 28 सीटें मिलने की संभावना बनती दिख रही है. लेकिन यदि सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ें तो बीजेपी 16, शिवसेना 4, कांग्रेस 19 और एनसीपी को 9 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में कुल 48 लोकसभा सीट हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को काफी बढ़त मिलती दिख रही है और वह 6 सीटें जीत सकती है.
ABP न्यूज़-सी वोटर सर्वे: बहुमत से 39 सीटें दूर रह जाएगा NDA, यूपी में भी BJP की कमर टूटी
ABP News-C Voter Survey 2019: इन राज्यों में NDA को हो रहा है सीटों का नुकसान
यह भी देखें