Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए मतदान की प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई. चुनाव आयोग 23 मई को देशभर की 542 लोकसभा सीटों पर चुनावी नतीजों का एलान करेगा. नतीजों की घोषणा से पहले एबीपी न्यूज-नीलसन ने एग्जिट पोल पंजाब और हरियाणा की वीआईपी सीटों का हाल जानने की कोशिश की है. एग्जिट पोल के मुताबिक केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कौर हार का सामना करना पड़ सकता है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री परणीत कौर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी अपनी सीट बचाने में कामयाब हो जाएंगे.


पंजाब


बठिंडा: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस सीट से 2009 और 2014 में जीत दर्ज की है. लेकिन इस बार हरसिमरत कौर को हार का सामना करना पड़ सकता है. इस सीट पर कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा कांटे की टक्कर में जीतते दिख रहे हैं.


पटियाला: इस सीट से कांग्रेस को अच्छी खबर मिल सकती है, क्योंकि सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री परणीत कौर यहां से जीत रही हैं. परणीत कौर को 2014 में यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मवीर गांधी ने हराया था. लेकिन इस बार आप ने नीना मित्तल को यहां से उम्मीदवार बनाया और उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है.


हरियाणा


सोनीपत: कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा की सोनीपत सीट से मैदान में उतारा था. कांग्रेस का यह दांव काम करता दिख रहा है क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी के सांसद रमेश कौशिक को कांटे की टक्कर में हरा सीट पार्टी की झोली में डाल सकते हैं. जेजेपी ने इस सीट से अजय चौटाला के छोटे बेटे दिग्विजय चौटाला को मैदान में उतारा था, पर उनके तीसरे नंबर पर रहने की संभावना है.


पंजाब: अगर पंजाब के पूरे एग्जिट पोल की बात करें तो कांग्रेस राज्य में जबरदस्त वापसी करती दिख रही है. कांग्रेस राज्य की 13 में से 8 सीट पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं बीजेपी और आप के खाते में 2-2 सीटें और अकाली दल के हिस्से एक सीट आ सकती है.


हरियाणा: हरियाणा में कांग्रेस के लिए 2014 के मुकाबले थोड़ी राहत की खबर है, पर बीजेपी को भी किसी तरह का नुकसान होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 3 सीटों पर जीत मिल सकती है.