नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ और नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक रायबरेली से सोनिया गांधी जीत सकती हैं वहीं राहुल गांधी को अमेठी सीट पर कांटे की टक्कर मिल सकती है. कन्नौज से डिंपल यादव जीत सकती है. सुल्तानपुर से मेनका गांधी जीत सकती हैं. राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से जीत सकते हैं.
अमेठी लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुकाबला है. पिछली बार राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को हरा दिया था, लेकिन हार का अंतर ज्यादा नहीं था इसलिए एकबार फिर इस सीट पर कड़ी टक्कर होने की संभावना है. एग्जिट पोल के मुताबिक राहुल गांधी को अमेठी सीट पर कांटे की टक्कर मिल सकती है.
रायबरेली लोकसभा सीट
यूपी की ही दूसरी सीट जिसे कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट भी मानी जाती है. उस सीट पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार चुनावी मैदान में हैं. वह इस सीट से चार बार सांसद रह चुकी हैं. यहां से इस बार उनके खिलाफ बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक रायबरेली से सोनिया गांधी जीत सकती हैं.
लखनऊ लोकसभा सीट
यूपी में एक और हाई प्रोफाइल सीट लखनऊ लोकसभा सीट है. इस सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री बीजेपी राजनाथ सिंह का मुकाबला कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम और एसपी-बीएसपी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा से है. एग्जिट पोल के मुताबिक राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से जीत सकते हैं.
कन्नौज लोकसभा सीट
एग्जिट पोल के मुताबिक कन्नौज लोकसभा सीट पर गठबंधन की उम्मीदवार डिंपल यादव जीत सकती हैं. यूपी जिन लोकसभा सीटों पर सबकी नजर है उनमें से एक सीट कन्नौज भी है, यहां से पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक से है.
सुल्तानपुर लोकसभा सीट
एग्जिट पोल के मुताबिक सुल्तानपुर से मेनका गांधी जीत सकती है. इस बार बीजेपी ने मेनका गांधी और उनके बेटे वरूण गांधी की सीटों की अदला बदली कर दी है. इस बार मेनका गांधी सुल्तानपुर और वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं. वर्तमान में मेनका गांधी पीलीभीत और वरुण गांधी सुल्तानपुर से सांसद हैं.
उत्तर प्रदेश के लिए क्या कहता है एग्जिट पोल?
नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 33 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की झोली में 02 सीटें जा सकती हैं. महागठबंधन के खाते में 45 सीटें जाने का अनुमान है. एग्जिट पोल के आंकड़े का मतलब साफ है. बीजेपी को 2014 के मुकाबले 40 सीटों का नुकसान हो रहा है, जबकि कांग्रेस के लिए कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस बिना किसी फायदे या नुकसान के साथ 02 सीटों पर ही कायम है.
#ABPExitPoll2019: रायबरेली से जीत सकती हैं सोनिया, राहुल गांधी को अमेठी में कड़ी टक्कर, डिंपल-राजनाथ-मेनका को मिल सकती है जीत
एबीपी न्यूज
Updated at:
20 May 2019 07:59 PM (IST)
एग्जिट पोल के मुताबिक रायबरेली से सोनिया गांधी जीत सकती हैं वहीं राहुल गांधी को अमेठी सीट पर कांटे की टक्कर मिल सकती है. कन्नौज से डिंपल यादव जीत सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -