नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को मिली करारी शिकस्त से हताश पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करने और अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की.


पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना हजारे ने उनसे कहा था, ‘‘जब कोई राजनीति या सार्वजनिक जीवन में आता है तो उसमें अपमान भी सहने की क्षमता होनी चाहिए.’’


ये भी पढ़ें: अहमदाबाद: मानहानि केस में आज कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला


उन्होंने कहा, ‘‘कई बार हमें अपमान सहना पड़ता है और मुझे इस अपमान को विनम्रता से स्वीकार करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘अब आप दिल्ली के लोगों के पास जाएं और उन्हें बताएं कि बड़ा चुनाव खत्म हो गया है और छोटे चुनाव आने वाले हैं. इन चुनावों में आपलोग नाम के आधार पर नहीं, बल्कि काम के आधार पर वोट दें.’’


ये भी पढ़ें: शपथ से पहले आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी, विश्वनाथ मंदिर में करेंगे पूजा


आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली में सभी सात सीटों पर भारी मतों के अंतर से चुनाव हार गई.


उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव किसी एक विधायक या पार्षद द्वारा नहीं लड़ा जाएगा. यह टीम केजरीवाल द्वारा लड़ा जाएगा और हमारा नारा होगा- ‘लड़ेंगे, जीतेंगे’.’’


ये भी पढ़ें: 


AIADMK और JDU सांसदों सहित बंगाल-तेलंगाना को भी मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह  


श्रीलंका से ISIS की नौकाओं को लेकर खुफिया सूचना के बाद केरल में हाई अलर्ट


जानिए- आखिर कैसे भाजपा ने यूपी में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्लान को किया फेल


शारदा चिटफंड घोटाला: IPS राजीव कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, CBI ने आज पूछताछ के लिए बुलाया