साल 2017-18 में क्षेत्रीय पार्टियों में BJD को डोनेशन में मिले सबसे ज्यादा पैसे- ADR
ADR की रिपोर्ट में पता चला है कि बीजू जनता दल को क्षेत्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा रकम दान के तौर पर साल 2017-18 में मिला है.
नई दिल्ली: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार बीजू जनाता दल (बीजेडी) साल 2017-18 में क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में सबसे अधिक डोनेशन पाने वाली पार्टी है. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 20,000 से ऊपर और नीचे क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित दान की कुल राशि 54.81 करोड़ रुपये थी जो उन्हें 2,824 लोगों या संस्थाओं की तरफ से मिले थे.
इस रिपोर्ट में पता चला है कि क्षेत्रीय दलों में सबसे ज्यादा डोनेशन बीजू जनाता दल को मिला है. नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल को सबसे अधिक 13.04 करोड़ रुपये मिले है. बीजेडी को यह रकम 6 लोगों से मिली है.
बीजेडी के बाद नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड है. जेडीयू को 27 दानकर्ताओं द्वारा 11.19 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर जगमोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी है जिसे 8.35 करोड़ रुपये डोनेशन के तौर पर मिले हैं.इन तीन पार्टियों को कुल 32.58 करोड़ रुपये दान में मिले. यह रकम कुल दान के रकम का 59.44 प्रतिशत है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 29 सी (1) के अनुसार राजनीतिक दलों को 100 प्रतिशत कर प्राप्त करने के लिए किसी विशेष वित्तीय वर्ष में किसी भी व्यक्ति से 20,000 रुपये से अधिक के योगदान का विवरण देना होगा. एडीआर रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 क्षेत्रीय दलों, जैसे AAP, SAD, DMK, SDF, NPF, MGP, MNS, PMK, AINRC और DMDK ने 20,000 रुपये से नीचे प्राप्त दान का भी ब्योरा दिया है.
यह भी देखें