राज्यसभा के एक तिहाई सदस्यों पर क्रिमिनल केस, जानें किस पार्टी के सदस्यों पर दर्ज हैं सबसे ज्यादा मामले
Rajya Sabha: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुतााबिक दो राज्यसभा सदस्यों ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या से संबंधित मामलों दर्ज हैं.
ADR Reprt On Rajya Sabha MPs: राज्यसभा के 225 सदस्यों में से 33 फीसदी ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक इनमें से 18 प्रतिशत सांसदों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामले शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक दो राज्यसभा सदस्यों ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या से संबंधित मामलों की जानकारी दी है, जबकि राज्यसभा के चार सांसदों पर आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का केस दर्ज है. विश्लेषण किए गए 225 राज्यसभा के मौजूदा सांसदों में से 75 राज्यसभा के मौजूदा सांसदों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं और 40 राज्यसभा के मौजूदा सांसदों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
कांग्रेस के आधे राज्यसभा सासंदों पर क्रिमिनल केस
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 90 राज्यसभा सासंदों में 21 ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं, कांग्रेस के 28 में से 50 प्रतिशत सांसद इसी तरह के आरोपों का सामना कर रहे हैं, जबकि टीएमसी के 13 राज्यसभा सदस्यों में से पांच क्रिमिनल केस का सामना कर रहे हैं.
एडीआर के विश्लेषण में कहा गया है कि आरजेडी के छह सदस्यों में से चार (67 प्रतिशत), सीपीआई (एम) के पांच में से चार, आम आदमी पार्टी के 10 में से 3, वाईएसआरसीपी के 11 में से 4 और डीएमके के 10 में 2 सांसदों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
बीजेपी के 10 राज्यसभा सदस्यों पर गंभीरआपराधिक मामले
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के 10, कांग्रेस के 9, टीएमसी के 3, आरजेडी के 2, सीपीआईएम के 2, आम आदमी पार्टी (AAP),युवाजना श्रामिका रैतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) और डीएमके के 1-1 सांसद पर गंभीर आपराधिक मामले की तहत केस दर्ज हैं.
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के सांसदों पर केस
इस अध्ययन में यह भी पता चला है कि सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र के सांसदों पर दर्ज हैं. महाराष्ट्र के कुल 11 सदस्यों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. इसके बाद बिहार के 8, यूपी के 9 , तमिलनाडु और केरल के 6-6 और पश्चिम बंगाल के 7 राज्यसभा सांसदों पर केस दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बीजेपी-बीजेडी की यारी से किसे कितना फायदा, आंकड़ों में समझिए 15 साल बाद क्यों मिले?