नई दिल्ली: कांग्रेस का जनाधार मजबूत करने में जुटीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में होंगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी चुनाव में मतदाताओं से संपर्क के लिये प्रयागराज से वाराणसी के बीच नौका यात्रा के बाद अब 27 मार्च को दिल्ली से फैजाबाद के बीच रेल यात्रा करेंगी.
जिसके बाद वह अयोध्या के हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगी. पूजा के बाद सुबह 10 बजे हनुमानगढ़ी से रोड शो की शुरुआत होगी और यह 4:30 पर कुमारगंज में समाप्त होगा. दो जगहों पर नुक्कड़ सभाएं की जाएगी. पूरे रोड शो में 32 प्वाइंट बनाए गए हैं. सभी प्वाइंट पर लोगों से प्रियंका मुलाकात करेंगी. प्रियंका दोहपर में 1:25 बजे सनबीम स्कूल में बच्चों से मुलाकात करेंगी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया, "प्रियंका जी दिल्ली से कैफियत एक्सप्रेस से फैजाबाद के लिये रवाना होंगी. ट्रेन के सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर फैजाबाद पहुंचने की उम्मीद है."
सिंह ने कहा कि फैजाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक थोड़ी देर होटल में रुकने के बाद वह सुबह 10 बजे अयोध्या में रोड शो करेंगी. लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद रोड शो कुमारगंज में समाप्त होगा.
गन्ना बकाया को लेकर प्रियंका ने किया योगी सरकार पर हमला, मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब
उन्होंने कहा कि रोड शो में 32 पड़ाव होंगे. प्रियंका स्थानीय लोगों से मिलेंगी और फैजाबाद में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगी. वह एक स्थानीय स्कूल में बच्चों से भी मिलेंगी.
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने के बाद कांग्रेस अपने दम पर सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर रही है. कांग्रेस के इस फैसले के बाद सूबे में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे.