नई दिल्ली: चुनाव नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्जिट पोल में एनडीए की दोबारा सरकार बनने के अनुमान के बाद अब सियासी घमासान और तेज हो गया है. बीजेपी जश्न मना रही है तो वहीं विपक्ष सवाल उठा रहे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 277 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस और सहयोगियों को 130 जबकि अन्य को 153 सीटें मिल सकती हैं.


एग्जिट पोल के नतीजों में झटका लगता देख अब विपक्ष एक नई थ्योरी लेकर सामने आया है. विपक्ष की ओर से ऑस्ट्रेलिया के एग्जिट पोल की बात कही जा रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि भारत के चुनाव के बीच अचानक ऑस्ट्रेलिया के एग्जिट पोल कहां से आ गए. बता दें की कल एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ऑस्ट्रेलिया के एग्जिट पोल का दावा किया था.


उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, ''मेरा मानना ​​है कि एग्जिट पोल सभी गलत हैं. पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में, 56 अलग-अलग एग्जिट पोल गलत साबित हुए. भारत में बहुत से लोग पोल करने वालों को इस डर से सच नहीं बताते कि सरकार की तरफ से ना हों. असली नतीजों के लिए 23 तारीख तक इंतजार करेंगे.''


आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुए चुनाव से पहले पहले करीब 50 से ज्याद एग्जिट पोल्स फेल हो गए थे. इन सभी एग्जिट पोल में ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा था लेकिन जब चुनाव के परिणाम इसके बिल्कुल उलट और हैरानी भरे आए. नतीजों में सत्तारूढ़ प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के नेतृत्व वाले कंजर्वेटिव गठबंधन ने जोरदार वापसी की. स्कॉट मॉरिसन के गठबंधन के हिस्से 74 सीटें आईं जबकि लेबर पार्टी 66 सीट पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया में बहुमत के लिए 76 सीटों की जरूरत होती है, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि सभा में कुल 151 सीटें हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीसरी बार कुर्सी संभालने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के ट्विटर पर बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, ''चुनाव में जीत पर स्कॉट मॉरिसन आपको हार्दिक बधाई. हम आपके शानदार नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के लोगों की सफलता की कामना करते हैं. रणनीतिक साझेदार के रूप में अपने संबंधों को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए हम साथ मिलकर काम करने की दिशा में आगे बढ़ें.''