नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपो को मिली प्रचंड जीत के बाद पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आगे की राह काफी मुश्किल होती दिख रही है. राज्य में शानदार जीत के बाद बीजेपी की नजरें अब सीएम ममता की कुर्सी पर हैं. राज्य में दो साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य में जीत से उत्साहित बीजेपी अपना कैडर दिन प्रतिदिन मज़बूत कर रही है. इसी बात ने ममता बनर्जी को परेशानी में डाल दिया है. लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 सीटों में से बीजेपी ने 18 सीटें जीती हैं. वहीं, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने सिर्फ 22 सीटों पर अपना कब्जा किया है.


इस चुनाव में टीएमसी को हुआ 12 सीटों का नुकसान


ममता की चिंता बढ़ने की एक बड़ी वजह ये भी है, क्योंकि साल 2014 के चुनाव में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस की जीत में काफी अंतर था. साल 2014 में टीएमसी को जहां 34 सीटें मिली थीं, वहीं बीजेपी सिर्फ दो सीट ही अपने नाम कर पाई थी. यानी इस चुनाव में बीजेपी को 16 सीटों का फायदा हुआ है तो टीएमसी को 12 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है.


बंगाल में BJP को रोकने के लिए ममता ने संगठन में किए फेरबदल, भतीजे अभिषेक से वापस ली अहम ज़िम्मेदारियां


वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो लोकसभा चुनाव में टीएमसी को 43.28% वोट मिले हैं. वहीं 18 सीटें जीतने वाली बीजेपी के खाते में 40.25% वोट पड़े हैं. इन आंकड़ों से जाहिर है कि टीएमसी और बीजेपी के वोट प्रतिशत में ज्यादा अंतर नहीं है.


राज्य में 129 विधानसभा क्षेत्रों में लीड कर रही है बीजेपी


इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में बीजेपी 129 विधानसभा क्षेत्रों में लीड कर रही है. बीजेपी राज्‍य की अन्‍य 60 सीटों पर मात्र 4 हजार वोटों से हारी है जो उनकी टीएमसी के लिए चिंता की बात है. कुल मिलाकर 192 ऐसे विधानसभा क्षेत्रों की पहचान की गई है जो 'अशांत जोन' हैं. ये क्षेत्र ज्‍यादातर राज्‍य के नॉर्थ और पश्चिमी इलाके में हैं. राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं.


खतरे में सीएम ममता बनर्जी की कुर्सी


राज्य की 129 विधानसभा सीटों पर बीजेपी लीड में है, इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी पर अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती और कड़ी हो गई है. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 148 सीटें चाहिए. यहां बीजेपी 129 सीटों पर लीड में है ऐसे में अगर वह बहुमत का आंकड़ा छू जाए तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.


यह भी पढ़ें-

प्रचंड बहुमत के बाद पीएम मोदी ने मां से लिया आशीर्वाद, बोले- अगले पांच साल महत्वपूर्ण


बंगाल में 3 दिन के भीतर दूसरे BJP कार्यकर्ता की हत्या, ममता की TMC पर लगा आरोप

राष्ट्रपति भवन का एलान- 30 मई, शाम 7 बजे मोदी और कैबिनेट लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ


अमेठी: बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, परिवार को चुनावी रंजिश का शक